बिहार में कोरोना महामारी को देखते हुए पंचायत चुनाव को फिलहाल टाल दिया गया है. राज्य में करीब ढ़ाई लाख पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 15 जून को खत्म हो जाएगा. इसी बीच पक्ष विपक्ष में मुखिया और सरपंच के पावर को लेकर तकरार बढ़ गया है. वहीं तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार से मांग करते हुए कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल कोरोना काल तक बढ़ाया जाए.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘सरकार से हमारी माँग है कि कोरोना महामारी के आलोक में पंचायत चुनाव स्थगित होने के कारण आगामी चुनाव तक त्रिस्तरीय पंचायती प्रतिनिधियों का वैकल्पिक तौर पर कार्यकाल विस्तारित किया जाए, जिससे की पंचायत स्तर पर कोरोना प्रबंधन के साथ-साथ विकास कार्यों का बेहतर समन्वय के साथ क्रियान्वयन हो सके.’ बता दें कि तेजस्वी से पहले कई राजद के नेता पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल बढ़ाने की मांग कर चुके हैं.
सरकार से माँग है कि कोरोना महामारी के आलोक में पंचायत चुनाव स्थगित होने के कारण आगामी चुनाव तक त्रिस्तरीय पंचायती प्रतिनिधियों का वैकल्पिक तौर पर कार्यकाल विस्तारित किया जाए जिससे की पंचायत स्तर पर कोरोना प्रबंधन के साथ-साथ विकास कार्यों का बेहतर समन्वय के साथ क्रियान्वयन हो सके।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 20, 2021
राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘पंचायत लोकतंत्र की बुनियादी इकाई है. अगर निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की जगह प्रशासनिक अधिकारी पंचायतों का जिम्मा सम्भालेंगे तो यह भ्रष्टाचार व तानाशाही बढ़ाएगा. अब गॉंव स्तर पर भी सरकारी अफ़सर फाइल देखने लगेंगे तो गरीब की सुनवाई नहीं होगी. लोकतंत्र के लिए चुने हुए लोग जरुरी हैं.’
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना महामारी की रोकथाम में जुटे करीब ढाई लाख पंचायत प्रतिनिधि दायित्व मुक्त हो जायेंगे. उनके कार्यकाल की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 15 जून को राज्य के इन ढाई लाख त्रिस्तरीय पंचायतीराज प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो जायेगा. इधर, त्रिस्तरीय पंचायतीराज के चुनाव की संभावना समाप्त हो चुकी है. इधर, पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला पर्षदों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कई प्रकार के दायित्व सौंपे गये हैं.
Also Read: Panchayat Chunav टलने के बावजूद मुखिया-सरपंच का पावर न हो फ्रीज, माले ने नीतीश सरकार से की मांग
Posted By : Avinish Kumar Mishra