Loading election data...

EVM से चुने जाएंगे मुखिया और सरपंच? बिहार में Panchayat Chunav को लेकर आयोग का फैसला

Panchayat Chunav In Bihar Latest Update : राज्य में त्रि स्तरीय पंचायत का चुनाव अब मल्टी पोस्ट इवीएम से कराने का रास्ता साफ हो गया. पंचायती राज विभाग ने शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग के मल्टी पोस्ट इवीएम से मतदान कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इधर विभाग से मिली सहमति के बाद आयोग को मल्टी पोस्ट इवीएम की खरीद का रास्ता साफ हो गया है. मल्टी पोस्ट इवीएम की खरीद इसीआइएल कंपनी से किया जाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2021 9:02 PM

Bihar Panchayat chunav : राज्य में त्रि स्तरीय पंचायत का चुनाव अब मल्टी पोस्ट इवीएम से कराने का रास्ता साफ हो गया. पंचायती राज विभाग ने शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग के मल्टी पोस्ट इवीएम से मतदान कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इधर विभाग से मिली सहमति के बाद आयोग को मल्टी पोस्ट इवीएम की खरीद का रास्ता साफ हो गया है. मल्टी पोस्ट इवीएम की खरीद इसीआइएल कंपनी से किया जाना है.

आयोग इसीआइएल से 15 हजार मल्टी पोस्ट इवीएम की खरीद करेगा. पंचायत चुनाव कराने के लिए राज्य भर में करीब 20 हजार बूथ स्थापित होंगे. आयोग द्वारा नौ चरणों में मतदान कराने का निर्णय लिया गया है. पंचायत आम चुनाव में मल्टी पोस्ट इवीएम के साथ सिक्योर डिटैचेबल मेमोरी कार्ड का उपयोग किया जायेगा.

मतदान के बाद उस चरण के इवीएम का फिर से उपयोग करने के लिए इवीएम से कार्ड को निकाल लिया जायेगा और फिर नया कार्ड डालकर दूसरे फेज का चुनाव कराया जायेगा. मल्टी पोस्ट इवीएम की यह खासियत है कि मतदाता एक साथ त्रि स्तरीय पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों में वार्ड सदस्य, मुखिया, पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों का एक साथ चुनाव कर सकेंगे. साथ ही इसमें मतदान के बाद सबसे अधिक सहूलियत मतगणना में होगी. निर्वाचन की प्रक्रिया में भी कम समय लगेगा

Also Read: Bihar News : खुद हार गई थी चुनाव, अब प्लुरल्स पार्टी की नैय्या लगाएंगी पार? जानिए कौन हैं Pushpam Priya की नई सेनापति अलका सिंह…

Posted By : Avinish kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version