19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: डायन बता पंचायत ने महिला पर लगाया 2.50 लाख का जुर्माना, नहीं देने पर दी बलि की धमकी

Bihar: बिहार के पूर्णिया जिले में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए पंचायत ने उस पर 2.50 लाख का जुर्माना लगा दिया.

Bihar: बिहार के पूर्णिया जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के किशनपुर बलुवा पंचयात के कुकरन गांव में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए पंचायत ने उस पर 2.50 लाख का जुर्माना लगा दिया. इतना ही नहीं पंचायत ने फरमान सुनाया कि अगर महिला ये जुर्माना नहीं भरेगी तो उसकी बलि दी जाएगी. इन सबमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि महिला का सगा भाई ही है. पीड़ित महिला ने भाई-भौजाई समेत तीन व्यक्ति पर डायन कहकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाना में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. 

पंचायत ने महिला पर लगाया 2.50 लाख का जुर्माना

वहीं, महिला ने इस पूरे मामले की पुलिस से शिकायत की है. पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे उसके भाई-भौजाई डायन कहकर परेशान करते है. यह सिलसिला पहले से चल रहा था. लेकिन 3-4 दिसंबर को यह विवाद काफी बढ़ गया. आरोपित भाई-भौजाइ ने पंचायत बुलाने के लिए अपने लोगों को एकजुट किया. इसके बाद पांच दिसंबर को गांव में ही पंचायत बैठी. हालांकि पंचायत में पीड़ित महिला के प्रति किसी ने भी सहानुभूति नहीं दिखायी. इसका नतीजा हुआ कि डायन कहकर प्रताड़ित करनेवाले आरोपितों ने पंचायत में भी दबंगई करते हुए पीड़ित महिला को कहा कि जुर्माने के तौर पर दो लाख 51 हजार रुपये देना होगा. जुर्माना नहीं देने पर बलि देने की धमकी दी. 

सख्त कार्रवाई करेगी पुलिस

वहीं, इस पूरे मामले पर धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पीड़िता पुलिस के समक्ष उपस्थित हुई है और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. फिलहाल पीड़ित महिला ने आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना में शामिल किसी भी आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें: Madhepura में ट्रेन के आने से पहले टूटी पटरी, गेटमैन की मुस्तैदी से टला बड़ा रेल हादसा  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें