14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में पूर्व पंचायत समिति सदस्य को दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला, खेत में चर रही बकरी भगाने पर हत्या

Bihar News: पटना के फुलवारीशरीफ में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या कर दी गयी. लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. विवाद खेत में चर रही बकरी को भगाने से शुरू हुआ और दबंगों ने आकर हत्या कर दी.

Bihar News: पटना के फुलवारीशरीफ में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या कर दी गयी. खेत में चर रही बकरी को भगाने से नाराज लोगों ने उनकी हत्या कर दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपित मां-बेटी को हिरासत में लिया और पूछताछ में जुट गयी. मृतक के बेटे के आवेदन पर कुल 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पूर्व पंचायत समिति सदस्य की पीट-पीटकर हत्या

गौरीचक थाना अंतर्गत कंडाप गांव में गुरुवार अपराह्न चार बजे पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रकाश ठाकुर की पीट- पीटकर हत्या कर दी गयी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे के आवेदन पर सिद्धनाथ मालाकार, उसकी पत्नी बेटी समेत कुल छह परिजनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.

खेत से बकरी भगाने का विवाद

मृतक के बेटे रणजीत ठाकुर ने बताया कि पिता प्रकाश ठाकुर (52 (वर्ष) कंडाप तारणपुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य थे. पिता जी सत्य नारायण स्वामी की कथा के लिए गांव में घूम-घूम कर आमंत्रण दे रहे थे. इसी क्रम में देखा कि आलू के खेत में बकरी चर रही है, जिसे वे भगा रहे थे. तभी आठ वर्ष पूर्व इस गांव में आकर बसे सिद्धनाथ मालाकार नशे में पिता से उलझ कर गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर सिद्धनाथ मालाकार ने अन्य स्वजनों को बुला लिया. सब लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए.

Also Read: Bihar: भागलपुर में बाइक मैकेनिक ने काम छोड़ा तो गैरेज मालिक को करवानी पड़ गयी हत्या, हैरान करेगी वजह…
लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा

मृतक के बेटे ने बताया कि सभी लोग लाठी डंडा लेकर उसके पिता को बेरहमी से पीटने लगे और उन्हें जख्मी कर दिया. जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालत नाजुक देखकर उन्हें संपतचक स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पत्नी और बेटी हिरासत में

थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत मिल गयी है. मुख्य आरोपित सिद्धनाथ मालाकार फरार है. जबकि उसकी पत्नी और बेटी को थाना लाकर पूछताछ किया गया है. मामले में जांच व कार्रवाई जारी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें