पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम पर है 15 लाख रुपये का कर्ज, लेशी सिंह के पास एक लाइसेंसी राइफल व बंदूक
पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के पास एक रुपये की भी गहने नहीं हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 95 हजार के गहने हैं. जबकि मुरारी गौतम पर वाहन के लोन के रूप में उन पर 15 लाख रुपये का कर्ज है. इसके अलावे खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह के पास सुरक्षा के लिए लाइसेंसी एक राइफल और एक बंदूक है.
पटना: बिहार कैबिनेट के मंत्रियों ने अपने संपत्ति का ब्यौरा जारी किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अपने सपंत्ति की जानकारी साझा की है. मुख्यमंत्री ने इस बार अपनी संपत्ति में बेटे की संपत्ति का जिक्र नहीं किया है. सीएम नीतीशके अपने नाम पर 16 लाख 68 हजार 869 रुपए की चल संपत्ति है.
बता दें कि बीते साल मुख्यमंत्री के पास 13 गाय और 9 बछड़े थे, लेकिन इस बार गाय की संख्या एक घटकर 12 हो गई है. वहीं बछड़े की संख्या 10 है.
पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम पर 15 लाख का कर्ज
पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के पास एक रुपये की भी गहने नहीं हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 95 हजार के गहने हैं. उन्होंने इस वर्ष तीन लाख 98 हजार 640 रुपये का आयकर दाखिल किया है, जबकि उनकी पत्नी ने तीन लाख 27 हजार 100 रुपये का आयकर रिटर्न भरा है. पंचायती राज मंत्री के पास कुल 52 लाख दो हजार रुपये के निवेश, वाहन आदि चल संपत्ति के रूप में हैं, जबकि अचल संपत्ति के नाम पर उनके पास कृषि व गैरकृषि व वाणिज्यिक संपत्ति 13 लाख 50 हजार की है. वाहन के लोन के रूप में उन पर 15 लाख रुपये का कर्ज है.
लेशी सिंह के पास एक लाइसेंसी राइफल व बंदूक
खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह के पास सुरक्षा के लिए लाइसेंसी एक राइफल और एक बंदूक है. उनके पास नकद के रूप में दो लाख 65 हजार रुपये हैं. मंत्री के पास चल संपत्ति के रूप में कुल एक करोड़ छह लाख 66 हजार 506 रुपये हैं. इसमें विभिन्न कंपनियों में निवेश, एनएसएस निवेश, 100 ग्राम के सोने के गहने और आधा किलोग्राम चांदी भी शामिल है. अचल संपत्ति के रूप में उनके पास 13 एकड़ 40 डिसिमल भूमि है, जिसकी कीमत 39 लाख 58 हजार है. मंत्री के पास गैरकृषि भूमि के रूप में 13 हजार 644 वर्गफुट जमीन है, जिसकी बाजार दर 51 लाख 95 हजार है. उनके पास 36 लाख का मकान है.