Bihar news: पंचायती राज्य मंत्री की गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रक ने दिया चकमा, बाल-बाल बचे मंत्री मुरारी गौतम

Bihar News patna: बिहटा में एक सड़क हादसे में राज्य मंत्री मुरारी गौतम बाल-बाल बच गये. दरअसल, मंत्री जी की गाड़ी के सामने अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक आ गया. इस वजह से उनकी गाड़ी खायी में चली गयी. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2022 7:16 PM

पटना( बिहटा): बिहार सरकार के पंचायती राज्य मंत्री एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गये. यह हादसा बिहटा-आरा मुख्य मार्ग पर सह थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित नवनिर्मित एनआइटी के पास हुआ है. दरअसल, पंचायती राज्य मंत्री मुरारी गौतम की सफारी गाड़ी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने चकमा दे दिया. जिस वजह से मंत्री जी की गाड़ी गड्ढे में चली गयी. इस हादसे में मंत्री मुरारी गौतम बाल-बाल बच गये.

निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे भोजपुर

जानकारी के मुताबिक हादसे शुक्रवार की दोपहर की है. मंत्री मुरारी गौतम अपने सफारी वाहन से एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये भोजपुर के कोईलवर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उनके गाड़ी को अचानक चकमा दे दिया. जिस वजह से मंत्री जी का गाड़ी खाई में चली गयी.

चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

इस हादसे में मंत्री मुरारी गौतम बाल-बाल बच गये. घटना को लेकर मंत्री मुरारी गौतम ने बताया कि वे पटना से कोइलवर एक कॉलेज के इंडक्शन प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बिहटा एनआइटी के पास विपरीत दिशा से आ रहे अनियत्रित ट्रक सीधा में मेरे गाड़ी के सामने से आ गया. हालांकि चालक ने अपनी सूझबूझ से कार्य करते हुए गाड़ी को सड़क के किनारे भागकर दुर्घटना को टाल दिया. उन्होंने बताया की अनियंत्रित वाहन के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version