Loading election data...

भागलपुर व बांका में इस तारीख को पंचायत के रिक्त पदों पर होगा उप चुनाव, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

भागलपुर व बांका में पंचायत उप चुनाव के लिए तारीख 01 फरवरी निर्धारित की गयी है. सुबह सात से शाम पांच बजे तक चुनाव होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2023 10:49 AM

भागलपुर: विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पंचायत के पदों पर उप निर्वाचन कराने का निर्णय लिया गया है. भागलपुर व बांका में उप चुनाव के लिए तारीख 01 फरवरी निर्धारित की गयी है. सुबह सात से शाम पांच बजे तक चुनाव होगा.

कुल इतने पदों पर होगा चुनाव

भागलपुर जिले में मुखिया के एक, सरपंच के एक, ग्राम पंचायत सदस्य के 10, ग्राम कचहरी पंच के 75 यानी 87 रिक्त पदाें के लिए उपचुनाव होगा. बांका जिले में ग्राम पंचायत सदस्य के 05, ग्राम कचहरी पंच के 55 यानी कुल 60 रिक्त पदों पर उपचुनाव कराया जायेगा.

मतदाता सूची को किया जाएगा तैयार

इधर, रिक्त हुए पंचायत के पदों पर उप चुनाव कराने के मद्देनजर मतदाता सूची की तैयार होगी. ज्ञात हो कि उपचुनाव कराने संबंधी अधिसूचना निर्गत करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने पंचायती राज विभाग, पटना के प्रधान सचिव से कह दिया है. उनसे यह भी अनुरोध किया गया है कि पंचायत उप निर्वाचन( 2022-23) तय कार्यक्रम के अनुसार हो और अधिसूचना जारी की जाये.

तीन फरवरी को होगी मतगणना

मतगणना के लिए 03 फरवरी की तारीख निर्धारित की गयी है. नाम निर्देशन यानी नामांकन की तिथि 11 जनवरी से 18 जनवरी तय की गयी है. यह दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक होगी. स्क्रूटनी की अंतिम तिथि 21 जनवरी निर्धारित की गयी है. नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 जनवरी है. नाम वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन 23 जनवरी को ही होगा.

Next Article

Exit mobile version