पटना- गया मेमू ट्रेन में बम होने की सूचना से हड़कंप, पटना जंक्शन पर सर्च ऑपरेशन शुरू

पटना-गया पैसेंजर ट्रेन में बम होने की सूचना किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन के दी है. जिसके बाद रेल पुलिस अलर्ट हो गई है. स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है.

By Anand Shekhar | October 19, 2023 2:26 PM
an image

पटना जंक्शन पर एक बार फिर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर पटना – गया मेमू स्पेशल ट्रेन में बम होने की सूचना दी है. जिसके बाद रेल पुलिस अलर्ट हो गई है. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ट्रेन और पटना रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सघन जांच कर रही है.

गया – पटना मेमू ट्रेन में बम की सूचना

गया-पटना पैसेंजर ट्रेन में बम होने की सूचना मिलने के बाद पटना जंक्शन पर सुरक्षा व्ययस्था और भी सख्त कर दी गई है. आरपीएफ व पटना पुलिस के अधिकारियों और जवानों की टीम बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की मदद से पटना जंक्शन पर पहुंच ट्रेन और स्टेशन परिसर में सघन छानबीन शुरू कर दी.

यात्रियों में भी हड़कंप

सुरक्षाकर्मियों को द्वारा पटना जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में भी सर्च किया जा रहा है. ट्रेन के शाैचालय की भी भी डाॅग स्क्वाॅयड व बम स्क्वाॅयड की टीम द्वारा जांच की जा रही है. साथ ही यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली जा रही है. स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिस को देखकर यात्रियों में भी हड़कंप मच गया है.

13 अक्टूबर को भी मिली थी पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना

बता दें कि इससे पहले 13 अक्टूबर को भी पटना जंक्शन पर बम की अफवाह से हड़कंप मच गया था. इस दिन किसी व्यक्ति ने डिप्टी एसएस (कॉमर्शियल) को फोन कर के कहा था कि कुछ ही देर में पटना जंक्शन को बम से उड़ा दिया जायेगा. रिजर्वेशन काउंटर के पास एक लड़का लाल रंग का बैग लेकर खड़ा है. उसके बैग में बम है और वह जंक्शन पर बम को रखने जा रहा है. बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही डिप्टी एसएस ने तुरंत इसकी जानकारी जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों को दी. सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पहुंचे थे और स्टेशन की सघन तलाशी ली गई थी.

Exit mobile version