कोरोना से दहशत: एक और मिला कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 23

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को एक और नये कोरोना पॉजिटव की संख्या बढ़ गयी है. यह मरीज नालंदा का रहनेवाला है और विदेश से आया है. एक और नये कोरोना पॉजिटव मिलने के साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 23 हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 8:22 AM

पटना. बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को एक और नये कोरोना पॉजिटव की संख्या बढ़ गयी है. यह मरीज नालंदा का रहनेवाला है और विदेश से आया है. एक और नये कोरोना पॉजिटव मिलने के साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 23 हो गयी है. इस प्रकार कोरोना पॉजिटव मरीजों में मुंगेर-सात, पटना-पांच, सीवान-पांच, नालंदा-दो, लखीसराय- एक, बेगूसराय-एक, गया-एक, गोपालगंज – एक मरीज हो गये हैं.कोरोना के आंकड़े आइसोलेशन बेड कोविड संक्रमितों के लिए – 886आइसोलेशन बेड कोविड संक्रमण की आशंकावाले मरीजों के लिए – 4487नौ मेडिकल कॉलेजों से सैंपल कलेक्शन- 1349निगेटिव सैंपलों की संख्या – 1324 रिजेक्ट किये गये.

सैंपल- तीनआज कोरोना संदिग्ध भर्ती मरीजों की संख्या- 218अब तक कोरोना के संदिग्ध मरीजों की कुल संख्या- 94613अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये मरीजों की संख्या- 728कोरोना से अब तक हुई मौत – एकआइसीयू में भर्ती मरीजों की कुल संख्या- तीनराज्य में ऑब्जर्वेशन रखे गये कुल- 5919 लोगसीवान (3105), गोपालगंज (510), सारण (425), अररिया (दो), औरंगाबाद (55), सीतामढ़ी (सात), भागलपुर (135), सुपौल (सात), मधुबनी (106), मधेपुरा (17), भोजपुर (81), गया (135), पटना (107), पूर्वी चंपारण (154), पश्चिम चंपारण (74), किशनगंज (25), मुजफ्फरपुर (173), रोहतास ((13), समस्तीपुर (105), वैशाली (छह), दरभंगा (345), पूर्णिया (तीन), कटिहार (तीन), नवादा (43), बेगूसराय (सात), नालंदा (206), बक्सर (पांच), मुंगेर (18), अरवल (एक), जहानाबाद (20), कैमूर (12), बांका (चार), लखीसराय (एक) शिवहर (चार), सहरसा (पांच) और जमुई (एक)

Next Article

Exit mobile version