बिहार: तेंदुआ यहां रात में कर रहा शिकार, सुबह रास्ते में दिखती है हड्डी, खेत में खोज कर रहे वनकर्मी..
बिहार के पश्चिम चंपारण में एक तेंदुआ लोगों के बीच खौफ का कारण बन गया है. वो रात में आकर शिकार भी कर रहा है. शिकार को लेकर वो गन्ने की खेत में चला जाता है. लोगों ने रास्ते में हड्डी भी पाया. जानिए क्या है पूरा मामला..
बिहार के पश्चिम चंपारण में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटक कर एक तेंदुआ रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया है. पिपरासी थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव के सामने लोगों द्वारा सोमवार की देर शाम करीब 7:30 बजे पीपी तटबंध पर तेंदुआ को देखा गया. कुछ लोगों ने पीपी तटबंध के एक साइड से दूसरे साइड रोड पार कर गन्ना के खेतों में जाते देखकर रात में कुछ लोगों ने दूर से ही अपने आप को बचाते हुए तेंदुए का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसकी सूचना पर वन विभाग द्वारा तत्काल एक रेस्क्यू टीम बनाई गई है और तेंदुआ के लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा है. तेंदुआ अब शिकार भी कर रहा है.
तेंदुआ ने पशु-बथान से दो बकरी का किया शिकार
तेंदुआ पिपरासी पंचायत के गांव के पशु बथान में घुसकर दो दिनों में दो बकरियों को मार डाला है. पशु स्वामी नथुनी बिंद ने कहा कि रविवार की देर रात गन्ने के खेत से तेंदुआ निकल कर उनके पशु बथान में घुसकर एक बकरी को मार डाला है. पशु स्वामी ने बताया कि बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर टॉर्च व लाठी लेकर घर से निकला तो देखा कि तेंदुआ बकरी को मार लेकर भाग रहा है. तभी शोरगुल किया गया तो तेंदुआ बकरी को छोड़ गन्ने की खेत में भाग गया. वही सोमवार की देर रात तेंदुआ लक्ष्मी बैठा के पशु बथान में घुसकर एक बकरी को मार डाला. पशु स्वामी के शोरगुल करने पर तेंदुआ बकरी को लेकर गन्ने के खेत में भाग गया.
बकरी का अंग रास्ते में मिला..
मंगलवार की सुबह में खोजबीन करने पर बकरी का कुछ अंग मिला है. इस संबंध मे मदनपुर वनक्षेत्र के वनपाल राजेश रोशन ने बताया कि पिपरासी के गांव में तेंदुआ की चहलकदमी करते वीडियो देखा गया. जिसको गंभीरता से लेते हुए वन कर्मियों की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचा गया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंच तेंदुआ की खोजबीन शुरू किया गया. इस खोजबीन में तेंदुआ का पगमार्क पाया गया है. वनपाल ने बताया कि बकरी की मारने की सूचना अभी तक विभाग को नहीं मिला है. अगर तेंदुआ द्वारा बकरी को मारने की किसी द्वारा आवेदन मिलता है अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: PHOTOS: बिहार में पीठ पर बैठकर मगरमच्छ को बांध रहे लोग, अजगर-कोबरा का दबोच रहे फन, देखिए तस्वीरें..
तटबंध पर दिखा तेंदुआ
पीपी तटबंध को पार करते हुए तेंदुए को देख ग्रामीणों व पीपी तटबंध पर लगे सुरक्षा कर्मियों द्वारा इसकी सूचना जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता को दिया गया. सहायक अभियंता बसंत पासवान ने बताया कि तेंदुआ पीपी तटबंध में भ्रमण कर रहा था. ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया था. जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग के रेंजर को दी गयी.
तेंदुआ की चहलकदमी से लोगों में दहशत
तेंदुआ को देखकर ग्रामीण में अफरा तफरी मच गयी है. किसान अपने-अपने खेतों की तरफ जाने से डरे सहमे हुए हैं. लोगों का कहना है कि तेंदुआ शायद अभी इसी क्षेत्र में है. इस क्रम में अगर हम लोग खेती की देखभाल करने जाते हैं तो हो सकता है तेंदुआ हमला कर दे. जिसके खौफ से हम लोग खेती तक देखने नहीं जा रहे हैं.
पीपी तटबंध समेत गन्ना के खेत में रेस्क्यू जारी
वही बगहा वन प्रक्षेत्र के रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही है. तेंदुए का पगमार्ग मिला है. फिलहाल तेंदुआ गन्ने के खेत में घुस गया है. वन विभाग की टीम गठित कर दी गयी है. टीम लगातार रेस्क्यू के लिए कोशिश कर रही है. बहुत जल्द ही सफलता मिल जाएगी. अभी तेंदुआ की गतिविधि दियारा के अंदर मिल रही है. फिर भी लोगों की सतर्कता बरतने की अपील किया जा रहा है तथा अकेले खेतों की ओर ना निकले की अपील की जा रही है. बता दें कि मदनपुर जंगल से भटक कर तेंदुआ रिहायशी इलाकों के तरफ चला गया है. इधर लोगों को सचेत किया जा रहा है जिधर गन्ना खेत में तेंदुआ दिखाई दिया है उधर ना जाएं. फिलहाल तेंदुए की आने की सूचना पर लोगों के अंदर डर व्याप्त हो गया है.