‘पापा-मम्मी अच्छे से रहना..’, ये लिखकर हॉस्टल में पंखे से लटक गया कुंदन, जांच में जुटी पुलिस

सुबह-सुबह शहर के एक छात्रावास में पंखे से लटका एक छात्र का शव मिला है. शव मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 12:41 PM

जहानाबाद. सुबह-सुबह शहर के एक छात्रावास में पंखे से लटका एक छात्र का शव मिला है. शव मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, घटना नगर थाना क्षेत्र के शिक्षा विभाग कार्यालय स्थित जननायक कर्पूरी छात्रावास की है. मृतक छात्र की पहचान कुंदन कुमार के रूप में हुई है. इसका पिता का नाम सुरेश चौधरी है. कुंदन कुमार काको थाना क्षेत्र के पिंजौरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

शव पंखे से लटका मिला

बीते रात अपने दोस्त के साथ कमरे में सोने गया था. जब सुबह-सुबह छात्रावास के अन्य छात्रों ने देखा तो उसका शव पंखे से लटका मिला. इसकी सूचना अन्य छात्रों ने स्थानिए नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस मामले की जांच का रही है

फिलहाल पुलिस मामले की जांच का रही है. छात्रावास अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि यह लड़का रात को अपने दोस्तों के साथ कमर में आया था. अचानक सुबह छात्र का कमरे में पंखे से लटक हुआ शव मिला. छात्रावास अधीक्षक ने बताया कि छात्रों ने मुझे घटना की जानकारी दी थी. मैंने आकर कमरे में देखा कि छात्र पंखे से लटका हुआ है.

परिवार में कोहराम

घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने छात्र के शव को पंखे से उतारकर कब्जे में ले लिया है. इस घटना की सूचना मृतक के परिजन को दे दी गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के परिजन आनन-फानन में छात्रावास पहुंचे. जैसे ही उनको पता चला कि कुंदन कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है तो परिवार में कोहराम मच गया. परिवार जनों के रो-रोकर बुरा हाल है.

सुसाइड नोट के क्या हैं अर्थ 

कुंदन कुमार ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है इसमें लिखा है कि मम्मी पापा भाई बहन सभी अच्छे से रहना और कभी भी दोस्तों पर भरोसा नहीं करना. दोस्त द्वारा भरोसा तोड़ने के कारण मैं विचलित हो गया, इसी के कारण इस सदमे को सह नहीं सका लेकिन जिस तरह से छात्र ने सुसाइड नोट में कई बातों का जिक्र किया है, इससे कई तर्क निकल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version