बिहार में अब कागजी स्‍टांप हो जायेगी बीते दिनों की बात, इस तारीख से शुरू होगी ई-स्‍टांप की बिक्री

बिहार में कागजी स्टाम्प अब बीते दिनों की बात होगी. सरकार इसे खत्म करने जा रही है. अब तक नागपुर के प्रेस में प्रिंट होनेवाले कागजी स्टांप की बिहार में बिक्री होती थी, जो अब बंद हो जाएगी. इसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2023 3:03 PM

पटना. बिहार में कागजी स्टाम्प अब बीते दिनों की बात होगी. सरकार इसे खत्म करने जा रही है. अब तक नागपुर के प्रेस में प्रिंट होनेवाले कागजी स्टांप की बिहार में बिक्री होती थी, जो अब बंद हो जाएगी. इसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा. स्टांप पेपर की किल्लत हमेशा रहती है और आम लोग अपनी जरूरत के अनुसार ब्लैक रेट में स्टांप पेपर की खरीद करते थे. अब ये सब बंद हो जायेगा. हर एक स्टांप का हिसाब ऑनलाइन रहेगा. वही नकली स्टांप पेपर की बिक्री पर भी रोक लगेगी. यह सुविधा मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग बनाये जाने वाले नये सॉफ्टवेयर में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसलिए अब राज्य में एक अप्रैल से ई-स्टांप की बिक्री होगी.

हाई सिक्योरिटी फीचर के साथ होगा ई-स्टांप

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हाई सिक्योरिटी फीचर के साथ ई-स्टांप पेपर निकालने की तैयारी अंतिम चरण में है. इससे नकली स्टांप पेपर का कारोबार पूरी तरह खत्म हो जायेगा. साथ ही स्टांप की किल्लत भी अब नहीं रहेगी. इस व्यवस्था से नागपुर के प्रेस से मंगाए जाने वाले स्टांप पेपर के खरीद-बिक्री पर होनेवाले खर्च भी बचेगा. कागज वाली व्यवस्था पर पूरी तरह रोक लगायी जा रही है. इससे आम लोग को सहूलियत तो होगी ही और साथ में राजस्व भी बढ़ेगा.

क्यूआर कोड भी होगा

अधिकारी ने बताया कि स्टांप पेपर पर लोगों का नाम छपने के साथ-साथ क्यूआर कोड भी होगा. आम लोग अपने एंड्रायड मोबाइल में वेंड एप्लिकेशन डाउनलोड कर क्यूआर कोड लाइ स्कैन कर सकेंगे. इससे सही और नकली स्टांप की पहचान होगी. फिलहाल निबंधन कार्यालयों में मिलने वाले ई-स्टांप में सिक्योरिटी फीचर कम है. इस वजह से वेंडरों को बेचने की अनुमति नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि स्टांप बेचने वाले वेंडरों को कम्प्यूटर- प्रिंटर रखना होगा. जिससे वेंडरों को ऑनलाइन जरिए से ई-स्टांप बेचने की अनुमति मिलेगी. जो अभी ट्रेजरी से बिक्री होने वाले स्टांप पर वेंडरों को 6% कमीशन मिलता है.

Next Article

Exit mobile version