Bihar : ‘मेरा पति अभी भी जिंदा है..’ देवर से लगा दिल तो पत्नी ने शूटर से करवायी हत्या, पर ऐसे खुला राज..
बिहार के किशनगंज में पप्पू हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. पप्पू की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही करवाई थी. पति को गोली मारकर शूटर भागे तो उसने अपनी पत्नी को ही फोन किया. पर पत्नी ने फिर शूटरों को भेजा और हत्या करवायी.
किशनगंज पुलिस ने एमजीएम कर्मी पप्पू हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, भाई व एक शूटर को गिरफ्तार किया है. अन्य शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से एमजीएम कर्मी पप्पू हत्याकांड का खुलासा किया है जिसमें उसकी पत्नी और सगे भाई ने कॉन्टैक्ट किलर के माध्यम से हत्याकांड को अंजाम दिया था.
देवर से लगा दिल तो अपना ही सुहाग उजाड़ा
पप्पू के सगे भाई और पप्पू की पत्नी का दिल एक दूसरे पर आ गया. अवैध संबंध की बुनियाद पर खड़े इस रिश्ते का नशा सिर पर कुछ ऐसा सवार हुआ कि महिला ने अपने देवर के साथ मिल कर अपने ही सुहाग को उजाड़ दिया. पुलिस को भी इन गुनहगारों ने गुमराह करने की पूरी कोशिश की.लेकिन आखिरकार गुनाह सबके सामने आ ही गया.पुलिस के पांच दिनों के त्वरित अनुसंधान के बाद सोमवार जब पूरे मामले का खुलासा किया तो सभी दंग रह गए. घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पिछले सप्ताह राह चलते हुई थी पप्पू की हत्या :
पिछले सप्ताह मंगलवार को हर दिन की भांति पप्पू जो की एमजीएम मेडिकल कॉलेज में प्लंबर का काम करता था. रात करीब सवा दस बजे साइकिल से घर लौट रहा था तभी पूरब पाली डेयरी फार्म रोड में घात लगाए अपराधियों ने पहले गोली मारी फिर चाकू से गोद गोद कर पप्पू की इहलीला खत्म कर दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. लाश के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप पुलिस तफ्तीश में जुट गई.
Also Read: बिहार के छपरा में दो लोगों की संदिग्ध मौत, 4 की हालत गंभीर, जहरीली शराब से मौत की आशंका, फैली सनसनी
मोबाइल कॉल डिटेल ने खोले राज :
घटना के बाद जांच में जुटी किशनगंज पुलिस को पहला सुराग मृतक पप्पू की पत्नी और पूरे घटना की मुख्य साजिश कर्ता प्रीति गुप्ता के मोबाइल ने दिया. जिस समय पप्पू की हत्या हुई थी उसके पहले और उसके बाद प्रीति की कई नंबरों से लगातार बातचीत हो रही थी. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो एक नंबर मृतक के भाई राजू कुमार गुप्ता और कुछ नंबर शूटरों के थे और सभी नंबर पप्पू के हत्या के समय किशनगंज में ही खासकर मौका-ए- वारदात के आस ही एक्टिव थे. पुलिस ने कड़ी जोड़ते हुए जब प्रीति गुप्ता से पूछताछ शुरू की फिर उसके निशानदेही पर देवर और प्रेमी राजू कुमार गुप्ता नवगछिया निवासी एवं शूटरों को गिरफ्तार किया.
पहले पूरी जानकारी ली, फिर हत्या की :
हत्या करने से काफी देर पूर्व पूरब पाली पहुंचे अपराधियों ने पप्पू की पूरी जानकारी मोबाइल पर उसकी पत्नी प्रीति से ली. गोली लगने के बाद पप्पू ने अपनी पत्नी को घायल अवस्था में होने और उपचार के लिए जल्दी आने की बात कही. लेकिन कलयुगी पत्नी ने शूटरों को फोन करके पप्पू के जीवित होने की बात कही जिसके बाद अपराधियों ने दोबारा हमला कर चाकू से गोद गोद कर उसकी हत्या कर दी.
(किशनगंज से रामबाबू की रिपोर्ट)
Published By: Thakur Shaktilochan