17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉरेंस गैंग से मिली धमकी के बाद बोले पप्पू यादव: हम तो चाहते हैं कि जल्दी मरे, आपको भी मारने की जल्दबाजी है तो…

Pappu Yadav: धमकी मिलने के बाद से पप्पू यादव लगातार बयान दे रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि 'लॉरेंस बिश्नोई, आपको जिसे मारना है, मारिए. मुझे कोई मतलब नहीं है. मेरा किसी से कोई लेना-देना नहीं है. मुझे मारना है तो आइए मारिए...

Pappu Yadav: देश के जाने माने एक्टर सलमान खान पर जब से काला हिरण मारने का आरोप लगा है, तब से वे लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं. हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के करीबी और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी है. बता दें कि, बाबा सिद्दीकी की हत्या मुंबई में हुई. इधर बिहार में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई पर बयानबाजी शुरू कर दी. जो अब उनके गले की हड्डी बन गया है. लॉरेंस गैंग की तरफ से पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है.

सलमान को बचाना है या नहीं ये सरकार का दायित्व

धमकी मिलने के बाद से पप्पू यादव लगातार बयान दे रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि ‘लॉरेंस बिश्नोई, आपको जिसे मारना है, मारिए. मुझे कोई मतलब नहीं है. मेरा किसी से कोई लेना-देना नहीं है. सलमान को या फिर किसी और को मारिए, हमें क्या लेना-देना है. सलमान को बचाना है या नहीं ये तो सरकार का दायित्व है. हमारी हिफाजत की चिंता आप लोग मत करिए.

पप्पू यादव ने आगे कहा कि ‘हम 1984 से कई परिस्थितियों का सामना करते हुए आज यहां तक पहुंचे हैं. जो लोग जात-पात की बात करते हैं, आज मेरी आलोचना करते हैं, तो वो लोग कोरोना का दौर याद कर लीजिए.’

देश का संविधान कमजोर पड़ने लगता है तब मैं बोलता हूं

पप्पू यादव ने आगे कहा कि, ‘बाबा सिद्दीकी से मेरा कोई आपसी संबंध नहीं है. मेरा संबंध संविधान, कानून और देश से है. जब कोई समाज टूटने लगता है, तब मैं बोलता हूं. देश का संविधान कमजोर पड़ने लगता है तब मैं बोलता हूं. जब पप्पू यादव डर ही गए तो आप लोगों को इस बात की खुशी क्यों है और इसमें आपलोगों को आनंद क्यों आ जाता है. धमकी के बाद भी हम मुंबई गए थे. 3 तारीख के बाद से हम 20 दिन तक झारखंड में रहेंगे. मैं बहुत ही विनम्रता से कहूंगा कि मेरी निजी दुश्मनी, निजी लड़ाई किसी से भी नहीं है.’

Also Read: पटना एयरपोर्ट पर 4 घंटे तक रुकी रही इंडिगो की फ्लाइट, बाथरूम में टिशू पेपर पर लिखा मिला बम, जानिए फिर क्या हुआ

डर के जीने की मुझे आदत नहीं

पप्पू यादव ने कहा कि ‘मैं डर के कारण तो कुछ नहीं करूंगा, जिसको जो मन में है करे. डरकर जीने की आदत मुझे नहीं रहा है. सब कुछ छोड़ देना पड़ेगा तो छोड़ देंगे, लेकिन अपनी जिंदगी के लिए अपने आईडियोलॉजी से कोई समझौता नहीं करेंगे. मैं कह रहा हूं मेरी लड़ाई किसी से नहीं है. मैंने लॉरेंस को भी कहा कि भैया तुमको किसे मारना है, किसे क्या करना है, तुम्हारा मैटर है. करणी सेना के अध्यक्ष को भी जब उन्होंने मारा था तब हमने यह बात सदन में भी उठाई थी.’

हम तो चाहते हैं कि हम जल्दी मरे…

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान आगे कहा कि ‘मैं हर दिन लोगों के बीच रहता हूं. लोगों के बीच चलता हूं. रात के 3 बजे तक जगा रहता हूं. अर्जुन भवन में जब आना हो आइए और मार के चले जाइए. हम आपको रोक रहे हैं क्या? जो लोग आलोचना करते हैं कि डर गए, तो भैया मरवा दो न क्या दिक्कत है. हम तो चाहते हैं कि हम जल्दी मरे, आपको भी मारने की जल्दबाजी है, तो हम को जल्दी खत्म करिए और हिंदुस्तान से सच को गायब कर दीजिए.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें