कोरोना महामारी के बीच जाप नेता पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद बिहार की सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इधर, पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर भी उबाल आ गया है. लोग बिहार पुलिस और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यूजर्स लगातार सरकार औय पुलिस पर पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर सवाल उठा रहे हैं.
विधायक जितेंद्र राय ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर लिखा है कि अराजकता के खिलाफ आवाज उठाने वाले को यही सजा मिलती है. वहीं चंद्रप्रभात यादव ने ट्वीट कर लिखा, अगर सोनू सूद भी बिहार मे होते और पप्पू यादव (Pappu Yadav) जैसा अच्छा काम करते तो वो भी आज गिरफ्तार हो गये होते. सरकार निकम्मी है. होता कुछ नही है उससे बस जो अच्छा करते है उनका आवाज दबा देते हैं.
एक अन्य यूजर्स सोहन सिंह ने लिखा कि पप्पू यादव को मिली पोल खोलने की सजा. पप्पू यादव लॉकडाउन उल्लंघन में अरेस्ट क्या मदद करना गुनाह है, पप्पू यादव ने कोरोना मरीजों का मदद तो किया है, इसमें सरकार को क्या गलत दिखता है.
यूजर्स श्रृटि गुप्ता ने लिखा, ‘पप्पू यादव की गिरफ़्तारी ने इस सरकार की नाकामी और बेहूदगी का बेहद अच्छा परिचय दिया है. लेकिन याद रहे अगर एक बार लोगों ने बर्दाश्त की सीमा को लांघ दिया फिर ये सरकार कुछ नहीं कर पाएगी. शर्मसार करती है ये स्थिति.’
पप्पू यादव ने किया ट्वीट– गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव ने भी ट्वीट किया है. पप्पू यादव ने लिखा, ‘कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं. उन्होंने लिखा ‘PM साहब, CM साहब…, दे दो फांसी, या भेज दो जेल झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं. लोगों को बचाऊंगा.बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा’
Also Read: ‘…हां मैं अपराधी हूं, दे दो फांसी, लेकिन…’, जानें गिरफ्तारी के बाद क्या बोले पप्पू यादव
Posted By : Avinish Kumar Mishra