कोरोना हॉस्पिटलों में लग गई है नोट गिनने की मशीन? जाप नेता पप्पू यादव ने तस्वीर शेयर कर सरकार पर साधा निशाना
Pappu Yadav Latest News: बिहार की राजधानी पटना सहित कई हिस्सों में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 12 हजार नए केस सामने आए हैं. वहीं जाप अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बड़ा खुलासा किया है. पप्पू यादव ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि पटना के प्राइवेट अस्पतालों में नोट गिनने की मशीन लगाई गई है.
बिहार की राजधानी पटना सहित कई हिस्सों में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 12 हजार नए केस सामने आए हैं. वहीं जाप अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बड़ा खुलासा किया है. पप्पू यादव ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि पटना के प्राइवेट अस्पतालों में नोट गिनने की मशीन लगाई गई है.
पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘पटना के कई निजी अस्पतालों में नोट गिनने की मशीन लग गयी है. मरीज और उनके परिजनों को दोनों हाथों से लूट रहे हैं. एक हॉस्पिटल ने तो अपने ही कर्मचारी से पांच दिनों में सात लाख का बिल बनाकर ऐंठ लिया.’ उन्होंने आगे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां नकद में ही लेन-देन हो रहा है. डिजिटल लेन-देन का नामोनिशान नहीं है. नोटबंदी से यहां नोट बंद नहीं हुआ और बढ़ गया है.
पटना के कई निजी अस्पतालों में नोट गिनने की मशीन लग गयी है। मरीज और उनके परिजनों को दोनों हाथों से लूट रहे हैं।
एक हॉस्पिटल ने तो अपने ही कर्मचारी से पांच दिनों में सात लाख का बिल बनाकर ऐंठ लिया। pic.twitter.com/LkDWkNMjqn
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 10, 2021
तेजस्वी ने आंकड़ों को लेकर बोला हमला- इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में एक खेल हो रहा है. तेजस्वी ने लिखा, ‘पिछले 3 दिनों से एक खेल हो रहा है. एक हजार केस घट रहा है. एक हजार जाँच बढ़ रहा है. ये गंदा खेल बिहार समझ रहा है.’ उन्होंने आगे लिखा कि मैं चुनौती देता हूँ किसी एक दिन के कुल जाँच के वास्तविक प्रतिवेदित नए मरीज़ों की संख्या बताएं. मेरा दावा है कि पेश किये जा रहे आँकड़ों की संख्या दुगुनी से अधिक होगी.
बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 1 लाख नौ हजार 190 सैंपलों की जांच में 11259 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं 45 से अधिक मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. सरकार ने कोरोनावायरस मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य में 10 दिनों का लॉकडाउन लागू किया है.
Also Read: Coronavirus in India : जून तक कोरोना से मिल जाएगी राहत ? वैज्ञानिकों ने बताया कब पीक पर संक्रमण होगा
Posted By: Avinish Kumar Mishra