महिला पहलवानों के समर्थन में धरने पर बैठे पप्पू यादव, 15 जून से जाप करेगी राज्यव्यापी आंदोलन

महिला पहलवानों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में गुरुवार को पटना में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. राजधानी के गर्दनीबाग धरना स्थल पर जुटे जाप कार्यकर्ताओं ने कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2023 4:04 PM

पटना. महिला पहलवानों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में गुरुवार को पटना में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. राजधानी के गर्दनीबाग धरना स्थल पर जुटे जाप कार्यकर्ताओं ने कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग की. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह दुभार्ग्य की बात है कि जो पहलवान बेटियां दुनिया में भारत का नाम रौशन करती हैं, वह आज यौन उत्पीड़न के दोषियों को सजा दिलाने के लिए धरना दे रही है. देश के प्रधानमंत्री गृह मंत्री को शर्म क्यों नहीं आती?

प्रधनमंत्री की चुप्पी शर्मनाक

पप्पू यादव ने कहा कि पहलवानों को बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई कराने के लिए धरना देना पड़ रहा है. यह बहुत ही शर्मनाक स्थिति है. पीएम नरेंद्र मोदी एक ओर दुराचार के आरोपी सांसद पर कारवाई नहीं कर रहे हैं, दूसरी ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी दे रहे हैं. ऐसे दोहरे मापदंड पर धिक्कार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महिला पहलवानों के ऊपर एक शब्द नहीं बोलना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी 15 जून से देश की बेटियों के सम्मान में राज्यव्यापी आंदोलन करेगी.

सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी जाप

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने अब तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है. बृजभूषण शरण सिंह को तत्काल पद से हटाना चाहिए. उनकी गिरफ्तारी की होनी चाहिए. जाप राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अखलाक अहमद ने धरना स्थल को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के हालात अच्छे नहीं हैं. बेटियां धरने पर न्याय के लिए बैठी हैं, वहीं मणिपुर जल रहा है. जन अधिकार पार्टी इस देश विरोधी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version