नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव को JAP प्रमुख पप्पू यादव ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई, पढ़े पूरी खबर
जाप प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने ट्वीट कर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को आठवीं बार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को दूसरी बार उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए बधाई दी. पप्पू यादव ने लिखा है कि 'नीतीश कुमार जी आपको भाजपा से मुक्ति मिलने पर हार्दिक बधाई.
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को राजभवन में 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ तेजस्वी यादव ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इन सब के बीच बिहार के सियासी दलों के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी क्रम में जाप (JAP) प्रमुख पप्पू यादव (Pappu yadav) ने नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव को ट्वीट कर बधाई दी है.
‘बिहार के विकास के लिए सजगता से हो प्रयास’जाप प्रमुख पप्पू यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को आठवीं बार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव को दूसरी बार उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए बधाई दी. पप्पू यादव ने लिखा है कि ‘नीतीश कुमार जी आपको भाजपा से मुक्ति मिलने पर हार्दिक बधाई!..बिहार की आकांक्षाओं पर खड़ी उतरे आपकी सरकार, इसके लिए सजगता से हो प्रयास!…उन्होंने आगे लिखा है कि सिर्फ़ बिहार ही नहीं देश को भाजपा के महाभ्रष्ट जंगलराज से आज़ादी दिलाने के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर राष्ट्रीय अभियान चलाएं !
नीतीश कुमार जी आपको भाजपा से मुक्ति मिलने पर हार्दिक बधाई!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) August 10, 2022
बिहार की आकांक्षाओं पर खड़ी उतरे आपकी सरकार, इसके लिए सजगता से हो प्रयास!
लेकिन सिर्फ़ बिहार ही नहीं देश को भाजपा के महाभ्रष्ट जंगलराज से आज़ादी दिलाने के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर राष्ट्रीय अभियान चलाएं!@NitishKumar
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बुधवार को राजभवन में 8वीं बार मुख्यमंत्री पद सी शपथ ले ली. उनके साथ तेजस्वी यादव ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने के बाद राजभवन से बाहर निकलते ही तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने बीजेपी पर करारा हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा से हमलोग परेशान थे. भाजपा युवाओं को रोजगार देने का वादा करके सरकार में आयी थी. लेकिन आज युवाओं की क्या हालत हो गई है. यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. हम जल्द ही दो से तीन महीनों में युवाओं को रोजगार देने की कवायद शुरू करेंगे.