28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पप्पू यादव अपने बेटे सार्थक के साथ कांग्रेस में हुए शामिल, जन अधिकार पार्टी का भी कराया विलय

जाप पार्टी का विलय कांग्रेस में हो गया है. पप्पू यादव ने अपने बेटे सार्थक के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया.

Pappu Yadav Joins Congress: जन अधिकार पार्टी के नेता पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. उन्होंने अपनी जाप पार्टी का कांग्रेस में विलय करा दिया. पप्पू यादव ने दिल्ली में कांग्रेस के वरीय नेताओं की उपस्थिति में पार्टी ज्वाइन किया. उनके साथ ही उनके पुत्र सार्थक रंजन भी कांग्रेस में शामिल हुए.

अपने बेटे सार्थक के साथ कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव

बुधवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. उनके पुत्र सार्थक रंजन भी कांग्रेस में शामिल हुए. पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यह बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने भाजपा को हराने के उद्देश्य से एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही. पप्पू यादव ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश, कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा और बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थामा.

पप्पू यादव ने कहा..

पप्पू यादव ने कहा कि मेरा बेटा सार्थक रंजन व पूरी पार्टी के साथ कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस बैठ भी जाए तो इन ताकतवर लोगों से श्रेष्ठ है. पप्पू यादव ने मंगलवार को लालू यादव और तेजस्वी यादव से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए दावा किया कि लालू यादव ने हमेसा मुझे बेटे की तरह माना. तेजस्वी यादव की बड़ाई करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हम लोकसभा और विधानसभा चुनाव मिलकर जीतेंगे.

मल्लिकार्जुन खरगे की तारीफ में बांधे पुल..

पप्पू यादव ने कांग्रेस का दामन थामते ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांध दिए. उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे की तुलना वीर कुंवर सिंह से की और कहा कि खरगे जी इस उम्र में सबसे अधिक संघर्षशील हैं और एक तानाशाह के खिलाफ सबसे मजबूत आवाज हूं. मुझे खरगे जी में शेर शाह सूरी और वीर कुंवर सिंह दिखते हैं.

राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की तारीफ की..

पप्पू यादव ने राहुल गांधी को सबसे संघर्षशील व्यक्ति बताया और भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की. प्रियंका गांधी की सोच का बखान करते हुए पप्पू यादव ने बताया कि उन्होंने पप्पू यादव से कहा कि वो जल्द पार्टी ज्वाइन कर लें.

कांग्रेस ज्वाइन करने की वजह बतायी..

पप्पू यादव ने कहा कि सत्ता में मेरी भागिदारी भले ही नहीं थी, लेकिन देश में मेरी मजबूत उपस्थिति रही. उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी लगातार तीन चुनाव लड़ी. दो विधानसभा और एक लोकसभा चुनाव इस पार्टी ने लड़ी. इस पार्टी के संघर्ष, न्याय और संघर्ष की एक लंबी फेहरिस्त है. पार्टी इसी के लिए जानी जाती है. मेरी पूरी विचारधारा कांग्रेस पार्टी के साथ रही. कांग्रेस परिवार व इसकी विचारधारा हमेसा एक ऊर्जा देती है. मेरी राजनीति की नींव पूरी तरह से सेक्यूलर रही है. पूरा कांग्रेस परिवार ने जो सम्मान दिया और दो व्यक्ति (राहुल गांधी व प्रियंका गांधी) के विश्वास ने जो हिम्मत दी. राहुल गांधी की तारीफ करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि गिलहरी की तरह उस लड़ाई का मैं हिस्सेदार बनना चाहता था.कांग्रेस ज्वाइन करने के फैसले को उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व की देश को जरूरत बताया.

कांग्रेस नेता ने विलय को लेकर कहा..

कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि जन अधिकार पार्टी और पप्पू यादव किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. पप्पू यादव को कद्दावर नेता बताते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व, नीतियों और दिशा से प्रभावित होकर पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कराने की पुष्टि पवन खेड़ा ने भी की. उन्होंने कहा कि ये विलय साधारण नहीं है, बल्कि ऐतिहासिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें