17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ‘हकले’ ने दी थी पप्पू यादव को धमकी, कहा- तुम्हारी अकड़ खत्म नहीं हो रही, समझ जाओ वरना…

Pappu Yadav: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को कॉल जान से मारने की धमकी मिली है. कॉल करने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताया है. जिसने पप्पू यादव को धमकी दी है वो हकला नाम से प्रसिद्ध है. सूत्रों के मुताबिक, उसका असली नाम अज्जू बिश्नोई बताया जा रहा है.

Pappu Yadav: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को कॉल जान से मारने की धमकी मिली है. कॉल करने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताया है. जिसने पप्पू यादव को धमकी दी है वो हकला नाम से प्रसिद्ध है. सूत्रों के मुताबिक, उसका असली नाम अज्जू बिश्नोई बताया जा रहा है. सांसद ने जो वॉयस रिकॉर्डिंग शेयर की उसमें हकला पप्पू यादव को उनके 9 ठिकानों के बारे में बताता है, जहां सांसद का रोज आना जाना लगा रहता है.

हकला ने कॉल पर गिनवाए पप्पू यादव के 9 ठिकाने

वॉयस रिकॉर्डिंग में लॉरेंस गैंग का गुर्गा पप्पू यादव के बारे में पूरी जानकारी होने का दावा करता है. वो कॉल पर बताता है कि आपके 9 ठिकानों के बारे में गैंग को पूरी जानकारी है. वो गिनाता है कि पहला ठिकाना- पप्पू यादव का आवास, दूसरा ठिकाना- हाउस पार्क दो पल्ली, तीसरा- हाउसिंग सोसायटी आनंदपुर, चौथा- अपार्टमेंट बिल्डिंग गुरुदास, पांचवां- पटना का वह घर जहां उन्हें नजरबंद कर रखा गया था.

छठा- जन अधिकारी पार्टी का ऑफिस, राइडिंग रोड, सातवां- आरव गुप्ता जनरल स्टोर के पास सोसायटी और आठवां- भरतंडा परमानपुर के पास का घर. इन ठिकानों के अलावा पूर्णिया संसदीय में भी घूमते रहते हैं. इसके बाद गुर्गा अज्जू बिश्नोई कहता है कि तुम्हारे सभी ठिकाने हमलोग की नजर में है.

Also Read: कोई टॉयलेट में खड़े, तो कोई पंखे से है लटका, छठ-दिवाली में ट्रेन से ऐसे पहुंच रहे लोग बिहार…

गुर्गे ने बोला, भाई ने 10 मिनट के लिए बंद कराया जेल का जैमर

हकला धमकी भरे ऑडियो में पप्पू यादव को समझाता है कि लॉरेंस भाई ने तुमसे बात करने के लिए 10 मिनट के लिए जेल का जैमर बंद करवाया है. इसके लिए हर मिनट एक लाख रुपये देना पड़ा है. फिर गुर्गा पूछता है कि 10 मिनट जैमर बंद कराने का मतलब भी समझते हो न? इसके बाद इसी गुर्गे ने ये भी समझाना चाहता है कि वो उसकी जान बचाना चाहता है, ‘लेकिन एक तू है कि समझ ही नहीं रहा’. भाई से बात करके कह देता कि न्यूज वालों ने क्लिप काट कर चला दी है. केवल इतने भर से तेरा मामला शांत हो जाता. लेकिन तुम्हारी तो अकड़ ही खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें