15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar: पप्पू यादव के काफिला का रात हुआ भीषण एक्सिडेंट, कार के परखच्चे उड़े, 11 JAP नेता घायल

Bihar: जन अधिकार पार्टी (JAP) प्रमुख पप्पू यादव का काफिला सोमवार की देर रात भीषण हादसे का शिकार हो गया. एक्सिडेंट इतना जबरदस्त था कि उनकी सुरक्षा में तैनात स्क्वाड की गाड़ी पलटकर रोड के किनारे चली गयी. जबकि, काफिले में शामिल एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

Bihar: जन अधिकार पार्टी (JAP) प्रमुख पप्पू यादव का काफिला सोमवार की देर रात भीषण हादसे का शिकार हो गया. एक्सिडेंट इतना जबरदस्त था कि उनकी सुरक्षा में तैनात स्क्वाड की गाड़ी पलटकर रोड के किनारे चली गयी. जबकि, काफिले में शामिल एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में जाप के 11 नेताओं के घायल होने की सूचना है. हालांकि, पार्टी प्रमुख पप्पू यादव हादसे में बाल-बाल बच गए. हादसे में गंभीर रुप से घायल नेताओं को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये भीषण हादसा आरा और बक्सर के बीच ब्रह्मपुर फोरलेन पर सोमवार देर रात हुआ. दरअसल, पप्पू यादव सारण जिले में मुबारकपुर कांड पीड़ितों से मिलने के लिए गए थे. वो वहां मुलाकात के बाद देर रात वापस लौट रहे थे. उसी दौरान ये हादसा हुआ.

ट्रक के ओवर टेक करने के कारण हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि पप्पू यादव के काफिले के साथ ये भीषण हादसा आरा और बक्सर के बीच ब्रह्मपुर फोरलेन पर उस वक्त हुआ जब एक ट्रक ओवर टेक करने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच स्क्वाड में चल रही सारी गाड़ियां एक दूसरे से टक्करा गयी. हादसे में पप्पू यादव की सूरक्षा में तैनात कई जवान भी बूरी तरह से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि कुछ घायलों को बाद में इलाज के लिए पटना भी लाया गया है.

मैं ठीक हूं: पप्पू यादव

हादसे के बाद पप्पू यादव ने बताया कि जिलाध्यक्ष सुनील कुमार और दिनेश कुमार के हाथों की हड्डियां टूट गयी है. जबकि कुछ लोगों को सीने में जबरदस्त चोट गयी है. कुछ नेताओं के सिर भी फूट गए हैं. इसमें बीएमपी के दो जवान भी घायल हुए हैं. किसी की हालत गंभीर नहीं है. हालांकि, मैं हादसे में ठीक हूं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें