Pappu Yadav: ‘बिहार में बिना पेपर लीक कोई भी परीक्षा नहीं होती’…पप्पू यादव ने संसद में उठाया मामला

Pappu Yadav: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पेपर लीक के मामले को लोकसभा में उठाया है. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई भी परीक्षा बिना पेपर लीक के नहीं होती है.

By Abhinandan Pandey | December 17, 2024 1:56 PM

Pappu Yadav: प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. हालांकि बिहार में कई बार पेपर लीक की सिर्फ अफवाहें उड़ती हैं. लेकिन इन अफवाहों से परीक्षार्थी बहुत प्रभावित होते हैं. हाल ही में बिहार में BPSC परीक्षा के दौरान पेपर लीक की अफवाह उड़ी और जमकर उपद्रव हुआ. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने इस संवेदनशील मामले को लोकसभा में उठाया है. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई परीक्षा बिना पेपर लीक के नहीं होती है.

पेपर, एग्जामिनेशन और घोटाला…यह एक पूरक बन गया है

उन्होंने लोकसभा में कहा कि, ‘पेपर, एग्जामिनेशन और घोटाला…यह एक पूरक बन गया है. बीपीएसी, यूपीएससी, नियोजित शिक्षक, शिक्षक कर्मचारी का पेपर लीक का मामला लगातार चल रहा है. परम ज्ञान निकेतन गया से लेकर कई स्कूलों में पेपर लीक के मामले सामने आए हैं…बिना पेपर लीक के परीक्षा ही नहीं होती है.

अभी सीजीएल में सामने आया कि उसमें बच्चे से 40 लाख रुपया लिया गया. नॉर्मलाइजेनश का मुद्दा उठा. सॉफ्टवेयर के चलते 85,000 बच्चे फॉर्म नहीं भर सके. पेपर का भ्रष्टाचार चल रहा है और बिहार में लगातार लाठी चलाए जा रहे हैं.

Also Read: आधी रात को रौद्र रूप में दिखे वैशाली एसपी, दो पदाधिकारी समेत 7 सिपाहियों पर लिया एक्शन

हंगामा करने वाले छात्रों पर लगेगा आजीवन बैन

बता दें कि बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा भवन में हंगामा करने वाले छात्रों पर कड़ा एक्शन लिया गया है. बीपीएससी पीटी परीक्षा में हंगामा करने वाले छात्रों को आयोग ने लाइफटाइम के लिए बैन करने का फैसला किया है. आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने कहा कि हंगामा करने वाले छात्रों को पहचान कर उन्हें नोटिस भेज जाएगा. अगर यह बात सामने आता है कि उन्होंने गलती की है तो उन्हें आजीवन बैन कर दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version