‘इंडिया’ गठबंधन सवाल पर भड़के पप्पू, कहा- तो क्या ‘लालू यादव और नीतीश कुमार के पैर पकड़ लें’

'इंडिया' में शामिल होने के लिए लालू यादव (Lalu Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पैर पकड़कर लें. उनको कहते हैं हमको शामिल करा लीजिए.

By RajeshKumar Ojha | September 5, 2023 4:56 PM
an image

‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर जाप प्रमुख पप्पू यादव पत्रकारों भड़कते हुए कहा कि ‘इंडिया’ में शामिल होने के लिए लालू यादव (Lalu Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पैर पकड़कर लें. उनको कहते हैं हमको शामिल करा लीजिए. उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का पैर पकड़े? इसके बाद उन्होंने कहा कि हमारा कोई जनाधार नहीं है. इसके आगे उन्होंने कहा कि हम जात वाले नहीं हैं. मेरा क्षेत्र है. क्षेत्र में हम किसी पर भी भारी हैं. कोसी, सीमांचल और मिथिला में हम किसी पर भारी रहेंगे. कोसी, सीमांचल और मिथिला की जनता से पप्पू यादव का बाप-बेटा और बाप-बेटा,बेटी का रिश्ता है.

बीजेपी नेताओं पर भी कसा तंज

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने अपने संवाददाता सम्मेलन में बीजेपी नेताओं पर जमकर तंज कसा. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि बीजेपी लालू यादव और राहुल गांधी समेत कई नेताओं के सावन में मीट खाने और हिंदू विरोधी काम करने का आरोप लगा रही है. इसपर पप्पू यादव भड़क गए. उन्होंने कहा कि नॉनवेज का मतलब सिर्फ मीट-मछली से नहीं होता है. सावन में नेता लोग पॉर्न क्‍यों देखते हैं वह नॉनवेज नहीं है, दारू पीना नॉनवेज नहीं है.सावन में अगर इन नेताओं को मंगल और बुधवार को माल मिले, तो क्या ये छोड़ देंगे. उन्‍होंने आगे कहा, बिहार के सभी नेताओं के मोबाइल चेक कीजिए पता चल जाएगा कि सावन में कौन-कौन लोग गंदे वीडियोज देखते हैं. बीजेपी के एक बड़े नेता की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आप भी अपना फोन चेक करने के लिए दे देंगे.

पप्पू यादव ने केके पाठक को दी सलाह 

संवाददाता सम्मेलन में पप्पू यादव ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को सलाह भी दिए. पप्पू यादन ने केकेपाठक को कहा कि आप संविधान और कानून से ऊपर नहीं हैं. संविधान और कानून जो कहता है आपको उसके मुताबिक काम करना चाहिए. आपके स्कूल-कॉलेज में कोचिंग की व्यवस्था नहीं है. लगभग 1200 स्टूडेंट पर एक प्रोफेसर है.पहले इसको ठीक करना चाहिए.

Exit mobile version