मीसा भारती-रोहिणी आचार्य को पप्पू यादव देंगे समर्थन, सीवान में हिना शहाब को करेंगे सपोर्ट
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने रविवार को कहा कि वो रोहिणी आचार्य और मीसा भारती का चुनाव में समर्थन करेंगे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और स्मृति ईरानी पर भी हमला किया
पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के बाकी चरणों में हम सीवान में हिना शहाब, पाटलिपुत्र में मीसा भारती, पटना साहिब में अंशुल अभिजीत, सारण में रोहिणी आचार्य, बक्सर में अनिल चौधरी और जहानाबाद में वहां के साथियों के मत के अनुसार मुनिलाल को समर्थन देंगे. इसके अलावा हम कांग्रेस, एमएलए, सीपीआई और सीपीएम के उम्मीदवारों का भी समर्थन करेंगे. हालांकि, पप्पू यादव ने यह भी कहा कि राजद उम्मीदवार आम लोगों के संपर्क में नहीं हैं.
हिना शहाब की जीत इंडिया गठबंधन की जीत होगी
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दिवंगत शहाबुद्दीन और उनकी पत्नी हिना शहाब का समर्थन करते हुए कहा कि मो. शहाबुद्दीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उन्हें न्याय नहीं मिला. यहां तक कि उनके अपने लोगों ने भी उनके लिए न्याय की लड़ाई नहीं लड़ी. उन्होंने कहा कि सीवान का फैसला पूरी तरह से पारिवारिक फैसला है. जब तक मैं जिंदा हूं, दिवंगत शहाबुद्दीन के परिवार के साथ खड़ा रहूंगा. ये मेरा निजी फैसला है. हिना शहाब की जीत का मतलब इंडिया खेमे के लिए जीत है.
एनडीए की होगी करारी हार
पूर्व सांसद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को इस बार लोकसभा चुनाव में करारी हार मिलनी तय है. इस बार जनता के बीच उनके लिए कोई लहर नहीं है. उन्होंने दावा किया कि इस बार राहुल गांधी 4 लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री पद के सबसे मजबूत दावेदार होंगे.
स्मृति ईरानी को अहंकार की रानी बताया
पप्पू यादव ने कहा कि हाल ही में मैंने रायबरेली और अमेठी के कई गांवों का दौरा किया और ट्रेन में यात्रा करने के अपने अनुभव से बता रहा हूं कि देश की जनता ने इसे खारिज कर दिया है. पीएम को राम पर भरोसा था. पहले हनुमान जी ने उन्हें कर्नाटक में हराया था, वैसे ही इस बार राम जी देश में हराएंगे. पीएम पर किसी को भरोसा नहीं है. उन्होंने साफ कर दिया कि अगर पीएम ने कोई नया खेल नहीं खेला या फिर कोई कदम नहीं उठाया तो उनका जाना तय है. पप्पू यादव ने बिना नाम लिए स्मृति ईरानी को अहंकार की रानी बताया. कहा कि उनकी हार तय है.
Also Read: POK भारत का है, हम इसे लेकर रहेंगे, बेतिया में बोले अमित शाह