Loading election data...

कोरोना के नये वैरिएंट के लेकर बढ़ रहा खौफ, पटना जंक्शन व एयरपोर्ट पर बढ़ायी जाएगी सख्ती

Coronavirus News Today: पटना जंक्शन पर रोजाना करीब 20 हजार से अधिक यात्री रोज विभिन्न ट्रेनों से पहुंचते हैं. सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया कि पटना जंक्शन व एयरपोर्ट पर तीन शिफ्ट में कुल 19 पारा मेडिकल कर्मचारी कोरोना टेस्ट करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2022 2:12 AM

पटना: चीन में कोरोना के बढ़ते मामले व नये वैरिएंट बीएफ.7 को लेकर राज्य व केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के बाद एक बार फिर से रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट में यात्रियों की जांच शुरू की जायेगी. इसकी शुरुआत गुरुवार से ही हो गयी.

फिलहाल इसके (Coronavirus News Today Live Updates) लिए सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से गठित पारा मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगायी गयी है, जो तीन शिफ्ट में पटना जंक्शन व एयरपोर्ट से बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ कोरोना जांच की जायेगी. इस दौरान किसी में लक्षण पाये गये, तो उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जायेगा.

पटना जंक्शन व एयरपोर्ट पर तीन शिफ्ट में काम करेंगे कर्मी

पटना जंक्शन पर रोजाना करीब 20 हजार से अधिक यात्री रोज विभिन्न ट्रेनों से पहुंचते हैं. सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया कि पटना जंक्शन व एयरपोर्ट पर तीन शिफ्ट में कुल 19 पारा मेडिकल कर्मचारी कोरोना टेस्ट करेंगे. सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक, दोपहर दो बजे से रात 10 बजे और रात 10 से सुबह छह बजे तक ड्यूटी रहेगी. इनमें 11 पारा मेडिकल कर्मचारी जंक्शन पर व आठ कर्मचारी एयरपोर्ट पर तैनात किये गये हैं.

कोरोना का नया वैरिएंट BF.7 क्या है ?
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का नया वैरियंट BF 7 मिला है. यह वही वैरियंट है जो चीन में आतंक फैला रहा है. इसे ओमिक्रोन का सब वेरिएंट भी माना जा रहा है. चीन इसकी तबाही देखकर दुनियाभर में खौफ है.

कोरोना के नए वैरियंट BF.7 को ओमिक्रॉन का सब वैरियंट (omicron new variant) कहा जा रहा है. इसका पूरा नाम BA.5.2.1.7 है, जिसे वैज्ञानिक शॉर्ट में BF.7 कह रहे हैं. यह वैरियंट कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में एक खास म्यूटेशन से बना है. इसका नाम R346T है. सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस वैरियंट के खिलाफ वैक्सीन से बनी एंटीबॉडी को भी यह चकमा दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version