14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में जेपी सेतु के समानांतर पुल का इस दिन से होगा निर्माण, इस शहर को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

इस पुल के बनने से उत्तर और दक्षिण बिहार को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने इसे मंजूरी दी थी.

राजधानी पटना स्थित दीघा में गंगा नदी पर वर्तमान जेपी सेतु के समानांतर इससे 180 मीटर पश्चिम में नया एक्सट्रा डोज केबल सिक्सलेन पुल का निर्माण करने के लिए एसपी सिंगला ने सबसे कम 2221.47 करोड़ रुपये की लागत का प्रस्ताव दिया है. यह जानकारी गुरुवार को फाइनांसियल बिड खुलने पर सामने आई है. दूसरे नंबर पर अशोका बिल्डकॉन ने 2322 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है. एलएंडटी ने 2356.30 करोड़, कल्पतरू ने 2405 करोड़ और रेल विकास निगम ने 2525.55 करोड़ का प्रस्ताव दिया है.

Also Read: Bihar Political Crisis : विधान सभा स्पीकर हैं लालू के खास, जानें क्यों है अवध बिहारी पर सबकी नजरें…

ऐसे में एसपी सिंगला का चयन निर्माण के लिए होना तय माना जा रहा है. जिम्मेदारी मिलने पर निर्माण अप्रैल से शुरू होगा. साथ ही 2027 में इस पुल से आवागमन शुरू होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार यह पुल एनएच-139डब्ल्यू पटना से बेतिया सड़क सहित बुद्ध सर्किट का हिस्सा हैं.

Also Read: Bihar Political Crisis: कांग्रेस के 13 विधायकों ने किया फोन बंद, खेमेबंदी में जुटे CM नीतीश और तेजस्वी

इस पुल के बनने से उत्तर और दक्षिण बिहार को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने इस नये पुल के निर्माण की मंजूरी दी थी. करीब 4.56 किमी लंबाई में इस पुल के निर्माण की अनुमानित लागत करीब 3,064.45 करोड़ रुपये है.

इसे मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

यह पुल बिहार के उत्तरी हिस्से में औरंगाबाद और सोनपुर (एनएच -31), छपरा, मोतिहारी (पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर पुराना एनएच -27), बेतिया (एनएच -727) में एनएच -139 के माध्यम से पटना से स्वर्णिम चतुर्भुज कॉरिडोर तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

सोनपुर की तरफ बांध को कनेक्ट करेगा पुल

सूत्रों के अनुसार इस नये पुल का सोनपुर की तरफ जाने वाला हिस्सा वर्तमान पुल से पश्चिम की तरफ करीब 180 मीटर की दूरी पर बने बांध को कनेक्ट करेगा. वहां करीब सात सौ मीटर लंबाई में एप्रोच रोड बनेगा. सोनपुर की तरफ वर्तमान सड़क दो लेन चौड़ी है. इसकी चौड़ाई बढ़ाकर फोरलेन की जायेगी. नीचे उतरने के सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ेगी. यह पेव्ड सोल्डर के साथ टू-लेन हो जायेगा. साथ ही दाहिनी तरफ भी पेव्ड सोल्डर के साथ टू-लेन चौड़ाई हो जायेगी. इस तरह सोनपुर की तरफ एप्रोच रोड की कुल चौड़ाई मिलाकर आठ लेन हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें