चिराग पासवान को एक और झटका दे सकता है पारस गुट, हो रही है ये तैयारी

लोजपा का पारस गुट लोजपा सांसद व नेता चिराग पासवान को एक और झटका दे सकता है. पहले पार्टी पर कब्जा करने और फिर पशुपति कुमार पारस के केंद्र में मंत्री बनाये जाने के बाद अब तीसरा झटका देने की तैयारी चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2021 11:49 AM

पटना. लोजपा का पारस गुट लोजपा सांसद व नेता चिराग पासवान को एक और झटका दे सकता है. पहले पार्टी पर कब्जा करने और फिर पशुपति कुमार पारस के केंद्र में मंत्री बनाये जाने के बाद अब तीसरा झटका देने की तैयारी चल रही है.

पार्टी सूत्रों की मानें तो पशुपति कुमार पारस 19 अगस्त के करीब पटना आयेंगे. इसके बाद उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संभावित है. इसके बाद पारस गुट की ओर से राज्य में भी सरकार में एनडीए का पार्टनर बनने की कोशिश होगी. इसके लिए विधान परिषद का रास्ता अपनाया जा सकता है.

बिहार में संगठन खड़ा करने में लगे हैं प्रिंस

इधर, बिहार में पारस गुट फिर से अपने संगठन को खड़ा करने में लगा है. पारस ने इसकी जिम्मेदारी अपने भतीजे व सांसद प्रिंस राज को दी है. प्रिंस राज बिहार का दौरा कर चुके हैं. अब उनके निर्देश पर प्रदेश स्तर के विभिन्न कोषांगों में पदाधिकारियों का मनोनयन किया जा रहा है. अल्पसंख्यक, महिला व अन्य प्रकोष्ठ का गठन किया जा चुका है. इधर,चिराग पासवान अपने आशीर्वाद यात्रा को लगातार चालू रखे हुए हैं.

चिराग को बंगला खाली करने का नोटिस

लोजपा सांसद व नेता चिराग पासवान को नई दिल्ली के 12 जनपथ स्थित आवास को खाली करने का नोटिस दिया गया है. जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के शहरी मंत्रालय के भू-संपदा विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है.

गौरतलब है कि यह बंगला केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान के लिए आवंटित था. उसकी मृत्यु के बाद चिराग पासवान उसमें रह रहे हैं. वहीं, चिराग समर्थक नेताओं की मानें तो चिराग की ओर से रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि तक बंगला आवंटन को बरकरार रखने की मांग की गयी थी. चिराग समर्थकों की ओर से ऐसे किसी भी सूचना या नोटिस से इन्कार किया गया है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version