पार्सल ब्लास्ट : दरभंगा पहुंची एनआइए की सात सदस्यीय टीम, जांच में जुटी
चर्चित दरभंगा स्टेशन पार्सल ब्लास्ट मामले में जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम सोमवार को एक बार यहां पहुंची. सात सदस्यीय टीम ने स्टेशन पर गहराई से जांच की.
दरभंगा. चर्चित दरभंगा स्टेशन पार्सल ब्लास्ट मामले में जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम सोमवार को एक बार यहां पहुंची. सात सदस्यीय टीम ने स्टेशन पर गहराई से जांच की. टीम ने स्टेशन पहुंचने के साथ अतिविशिष्ट प्रतीक्षालय में रेलकर्मी व अन्य लोगों का बयान लिया. हालांकि इस दौरान काफी एहतियात बरता जा रहा था.
टीम क्या पूछताछ कर रही है, इस संबंध में पूरी गोपनीयता बरती जा रही थी. सूत्रों के अनुसार लगभग एक दर्जन गवाहों का बयान दर्ज किया गया है. इनमें घटना के दिन ड्यूटी पर तैनात वाणिज्य लिपिक अरुण कुमार राय के अलावा सुरक्षा में तैनात अधिकारी व कर्मियों से भी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किये गये.
बताया जाता है कि गिरफ्तार किये गये शातिर आतंकियों से टीम को कई अहम जानकारी मिली है. एनआइए के अधिकारी पड़ताल कर रहे थे. साथ ही यहां के संदिग्ध जो पहले से पुलिस के रिकाॅर्ड में हैं, उनकी भी टोह ली जा रही है.
घटना के बाद पहली बार 25 जून को एनआइए की चार सदस्यीय टीम दरभंगा जंक्शन पहुंची थी. उस दौरान पार्सल अनलोड करने वाले कुली समेत तीन गवाहों के बयान दर्ज किये गये थे. सूत्रों की मानें तो एनआइए की टीम सोमवार की देर शाम छापेमारी के लिए भी जिले में निकली. इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ बताने से परहेज कर रहा है.
Posted by Ashish Jha