मुजफ्फरपुर में अब सीधे ग्राहक के घर पहुंचेगा 500 ग्राम से अधिक का पार्सल, शुरू हुआ नोडल डिलेवरी सेंटर

नोडल डिलेवरी सेंटर बनने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. हर कोने से डाक सभी पार्सल एक सेंटर से आयेगा, उसके बाद डिलेवरी दी जायेगी. इसके लिए अलग से पांच डाकिया को रखा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2021 3:06 PM

मुजफ्फपुर. अब जिले मे आने वाले पार्सल की डिलेवरी उसी दिन ग्राहक के घर कर दी जायेगी. 500 ग्राम से अधिक के पार्सल अब सीधे नोडल डिलेवरी सेंटर में आयेगा, जहां पांच डाकिया बाइक के साथ मौजूद रहेंगे.

पार्सल आने के बाद तुरंत डाकिया उसे लेकर ग्राहक के घर लेकर निकल जायेगा. ये बाते प्रधान डाकघर में नोडल डिलेवरी सेंटर का उद्घाटन करने के दौरान चीफ पीएमजी कर्नल जलेश्वरी कहार ने कही.

उन्होंने कहा कि प्रधान डाकघर में पार्सल वितरण के लिए नयी व्यवस्था लागू की गयी है. पीएमजी शंकर प्रसाद ने कहा कि नोडल डिलेवरी सेंटर बनने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. हर कोने से डाक सभी पार्सल एक सेंटर से आयेगा, उसके बाद डिलेवरी दी जायेगी. इसके लिए अलग से पांच डाकिया को रखा गया है.

डाकिया आने वाले डाक पार्सलों की डिलेवरी दो पहिए व चार पहिए वाहनों से की जायेगी. इसके लिए डाक कार्यालय के माध्यम से पार्सल को सीधे उपभोक्ता के घर पर भेजा जायेगा. प्रवर डाक अधीक्षक एन राव ने कहा कि यह सेटर अत्याधुनिक है.

इसमें सीसीटीवी व ट्रेक सिस्टम भी है, जिससे उपभोक्ता मोबाइल से ट्रेक कर यह पता लगा सकेंगे कि उनका पार्सल कहां तक पहुंच पाया है. जैसे ही जिस उपभोक्ता पार्सल इस सेंटर पर पहुंचेगा तो संबंधित उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज जायेगा. इससे उपभोक्ताओं को पता चल जायेगा कि कि उनकी सामग्री नजदीक के डाकघर में पहुंच चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version