15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने किया प्रदर्शन, बोले- नीतीश जी इंसाफ करो, स्कूल फीस माफ करो

Patna News: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में स्कूल फीस (School Fee) जमा कराने के लिए प्राइवेट स्कूल (Private School) प्रबंधन की ओर से बनाए जा रहे दबाव के विरोध में अभिभावकों (Parents) ने मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को पटना में अभिभावकों ने गोला रोड स्थित एक स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया. अभिभावकों का आरोप है कि प्राइवेट स्कूल जहां फीस के लिए उन्हें तंग कर रहे हैं.

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में स्कूल फीस जमा कराने के लिए प्राइवेट स्कूल प्रबंधन की ओर से बनाए जा रहे दबाव के विरोध में अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को पटना में अभिभावकों ने गोला रोड स्थित एक स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया. अभिभावकों का आरोप है कि प्राइवेट स्कूल जहां फीस के लिए उन्हें तंग कर रहे हैं. वहीं मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं.

बिहार प्राइवेट स्कूल अभिभावक संघ (बीपीएसएस) के बैनर तले अभिभावकों ने निजी स्कूलों द्वारा ट्यूशन फीस के साथ सभी तरह के चार्जेज वसूली के खिलाफ हल्ला बोला. अभिभावक मंच के बैनर तले अभिभावक एकत्रित हुए और निजी स्कूल प्रबंधनों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते रहे. उन्होंने सरकार के इस मामले में दखल देने की मांग की.

कहा कि कोरोना संकट की वजह से दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हैं. मगर सरकार अभिभावकों को स्कूल फीस में कोई छूट देने को तैयार नहीं है. यही वजह है कि स्कूल संचालक मनमानी पर उतर आए हैं. ऑनलाइन क्लास के नाम पर महज खानापूरी की जा रही है. कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई को तो सस्ता होना चाहिए.

मगर स्कूल इसके नाम पर फीस जमा कराने के लिए अभिभावकों का मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं. ऑनलाइन क्लास से नाम काट दे रहे हैं. कहा कि शिक्षा तो मौलिक अधिकार है फिर प्राइवेट स्कूलों ने इसे व्यापार कैसे बना लिया. अभिभावकों ने मांग की है कि ट्यूशन फीस के अलावा एनुअल चार्जेज सहित सभी तरह के चार्जेज पर रोक लगाने हेतु प्रदेश सरकार पहल करे.

Posted By: utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें