Loading election data...

निजी विद्यालयों की फीस वसूली के विरोध में एकजुट हुए अभिभावक

डुमरांव : लॉकडाउन अवधि के दौरान निजी विद्यालयों के फीस वसूली के विरोध में रविवार को सफाखाना रोड में अभिभावकों की बैठक हुई. जिसमें लॉकडाउन अवधि के दौरान महामारी के भीषण दौर में भी विभिन्न निजी विद्यालय प्रबंधकों द्वारा मनमाने तरीके से फीस वसूली के लिए अभिभावकों को बाध्य किये जाने का तीव्र विरोध दर्ज किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2020 12:48 AM

डुमरांव : लॉकडाउन अवधि के दौरान निजी विद्यालयों के फीस वसूली के विरोध में रविवार को सफाखाना रोड में अभिभावकों की बैठक हुई. जिसमें लॉकडाउन अवधि के दौरान महामारी के भीषण दौर में भी विभिन्न निजी विद्यालय प्रबंधकों द्वारा मनमाने तरीके से फीस वसूली के लिए अभिभावकों को बाध्य किये जाने का तीव्र विरोध दर्ज किया गया.

साथ ही, बच्चों एवं अभिभावकों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा आये दिन व्यक्तिगत समस्याओं के निदान करने एवं लॉकडाउन अवधि को ध्यान में रखते हुए फीस संरचना एवं अन्य समस्याओं पर विद्यालय प्रबंधन से विस्तार में चर्चा-परिचर्चा करने के उद्देश्य से अभिभावक समन्वय समिति, डुमरांव के नाम से सभी अभिभावकों का सुझाव, मार्गदर्शन तथा सहमति से संगठन का निर्माण किया गया. संगठन के अंतर्गत विभिन्न अभिभावक पदधारकों का चयन सर्वसम्मति से किया गया.

जिसके अध्यक्ष सुनील कुमार राय, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह सूर्या, सचिव पंकज कुमार ओझा, संयोजक सोनू राय, संरक्षक सुनील पाठक, कोषाध्यक्ष मनोज राय, मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता उपेंद्र कुमार पाठक, श्रीराम कुमार चौबे, कोर कमेटी सदस्यों में पम्मी कुमारी सिंह, प्रभा कुमारी, बबिता सिंह, पूनम केसरी, जितेंद्र कुमार ठाकुर, बलवंत कुमार सिंह, आनंद कुमार, राजेश कुमार, पवन कुमार, लाल बिहारी सिंह का चयन किया गया.

बैठक में गत 16 सितंबर को बक्सर समाहरणालय में जिले के निजी विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधकों द्वारा आयोजित जिलाधिकारी के साथ बैठक कर दिये गयें सुझावों में व्याप्त कमियों पर भी प्रकाश डाला गया, तथा साथ ही निर्णय लिया गया कि अतिशीघ्र अभिभावकों के मंतव्यों से लिखित रूप से सूचना एवं जानकारी विद्यालय प्रबंधन समिति को दी जाएगी और उनके साथ शीघ्र बैठक का प्रस्ताव रखा जाएगा.

बैठक में डुमरांव परिक्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आये लगभग 150 की संख्या में अभिभावकों ने सहभागिता किया.बैठक में जन प्रतिनिधि सोनू राय, पंकज ओझा, मनोज राय, सुनील राय, मनोज तिवारी, सुरेंद्र मेहरा, कमलेश सिंह, प्रभा कुमारी, राधा कुमारी, बबिता सिंह, पम्मी सिंह, मालती कुमारी, पूनम केशरी, त्रिलोकी पांडेय, मुन्ना कुमार, विकास सिंह, राम कुमार चौबे, लाल जी यादव, बलवंत सिंह, आनंद कुमार, सन्नी कुमार एवं अन्य तमाम अभिभावक मौजूद रहे.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version