31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के 10 से ज्यादा पार्क इस साल होंगे विकसित, ओपन जिम और जॉगिंग ट्रैक की मिलेगी सुविधा

पटना में रहने वाले लोगों को शुद्ध वातावरण देने के लिए पार्क प्रमंडल द्वारा हर पार्क में लगभग 30 फीसदी एरिया या इससे ज्यादा में हरियाली को विकसित किया जायेगा. इसके लिए पार्कों में विभिन्न जैव विविधता वाले पौधे लगाये जायेंगे.

बिहार राज्य आवास बोर्ड ने पटना पार्क प्रमंडल को 37 पार्कों की जिम्मेदारी को हैंडओवर कर दिया है. इनमें से ज्यादातर पार्क बने हुए हैं या फिर उन्हें विकसित किया जाना है. इसकी सारी जिम्मेदारी पार्क प्रमंडल की है. इन पार्कों में अधिकांश पार्क कंकड़बाग, लोहियानगर, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी और श्रीकृष्ण नगर इलाके के हैं. हर पार्क में कुछ प्रतिशत क्षेत्र ग्रीन कवर होता है, जिसके बाद बच्चों का पार्क और ओपन जिम शामिल किया जाता है. फिलहाल विभिन्न रेंज ऑफिसर की देख-रेख में 100 पार्कों का मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है.

पार्कों में लोगों को मिलेगी सुविधा

पटना पार्क प्रमंडल के डीएफओ शशिकांत कुमार ने बताया कि 37 पार्क हैंडओवर हो चुके हैं. एक बार में सभी पार्कों को विकसित करना या फिर उनका सौंदर्यीकरण नहीं हो पायेगा. फिलहाल इस साल हमारी ओर से 10-15 पार्कों को विकसित करने के साथ सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा. सभी पार्कों में इस वित्तीय वर्ष में काम शुरू हो जायेगा. अभी पार्कों में क्या सुविधाएं होंगी और इसके लिए कितनी राशि खर्च होगी, इसका फाइल तैयार किया जा रहा है. एक प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन पार्कों में कार्य शुरू हो जायेगा.

पार्कों के विकास के विभिन्न आयामों को ध्यान में रखा जायेगा, जैसे-तीन-चार लेयर में पौधों को लगाया जायेगा, जिससे-धूलकण, ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके. पार्क के लिए काम करने की स्वीकृति मिलते ही पार्क का विकास नागरिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए और शहर के ग्रीन कवर को बढ़ाने के उद्देश्य से किया जायेगा. सभी पार्कों में ओपन जिम नहीं लगेंगे. जहां पर्याप्त जगह होगी, वहीं के लिए प्रोपोजल दिया जायेगा.

हर पार्क में 30 फीसदी एरिया में होगी हरियाली

शहर में रहने वाले लोगों को शुद्ध वातावरण देने के लिए पार्क प्रमंडल द्वारा हर पार्क में लगभग 30 फीसदी एरिया या इससे ज्यादा में हरियाली को विकसित किया जायेगा. इसके लिए पार्कों में विभिन्न जैव विविधता वाले पौधे लगाये जायेंगे. इनमें महागनी, नीम, पीपल, बांस, गुलमोहर, अमलतास, नीलमोहर आदि विभिन्न तरह के पौधे लगाये जायेंगे. इसके अलावा हर ऋतु के अनुसार पौधे की प्रजातियां यहां मौजूद होंगी.

लोगों को घर के नजदीक मिलेगा ओपन जिम और चिल्ड्रेन पार्क की सुविधा

नये विकसित होने वाले कई पार्क कॉलोनी और विभिन्न सेक्टर में मौजूद हैं. ऐसे में आसपास रहने वाले बच्चों के साथ-साथ व्यस्क और युवाओं को बेहतर सुविधा मिलेगी. लोगों को जिम जाने के लिए घर से दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. घर के 200 मीटर की दूरी के अंदर पार्कों में जिम की सुविधा मिलेगी. पार्क प्रमंडल के द्वारा 35 पार्कों में ओपन जिम, जॉगिंग ट्रैक और चिल्ड्रेन पार्क बनाये जायेंगे.

Also Read: पटना में 27 अप्रैल को नहीं चलेंगे ऑटो और इ-रिक्शा, हड़ताल पर रहेंगे चालक, जानें पूरी बात
इन पार्कों की जिम्मेदारी की गयी है हैंडओवर

पार्क संख्या-14 एफ सेक्टर दक्षिणी पार्क लोहियानगर कंकड़बाग, पार्क संख्या-21 सेक्टर यू लोहियानगर पार्क कंकड़बाग, पार्क संख्या-22 सेक्टर यू बंगाली अखाड़ा लोहियानगर पार्क कंकड़बाग, पार्क संख्या-23 सेक्टर यू पार्क लोहियानगर कंकड़बाग, पार्क संख्या-2 सेक्टर 1 चिल्ड्रेन पार्क के दक्षिण, पार्क नं-48 सेक्टर टी, लोहिया नगर कंकड़बाग, पार्क संख्या-2 सेक्टर 1 चिल्ड्रेन पार्क, पार्क नं-52 सेक्टर बी, लोहिया उद्यान, कंकड़बाग, पार्क संख्या-2 सेक्टर-4 बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, पार्क संख्या-1 सेक्टर 7 एनआइजी फ्लैट ब्लॉक 5, 6 बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, श्रीकृष्णानगर रोड नं 12 एवं 13 पार्क नं-3, श्रीकृष्णानगर रोड नं-20, पार्क नं-5 आदि के अलावा पाटलिपुत्र स्थित पार्क शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें