11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parliament security breach: कौन है ललित झा? जिसने रची साजिश, पढ़िए क्या है बिहार और कोलकाता से कनेक्शन

Security Breach पुलिस सूत्रों का कहना है कि ललित बचपन से ही स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह से प्रेरित था. हाल के दिनों में वो एक एनजीओ से भी जुड़ गया था.

संसद सुरक्षा में सेंध का मास्टरमाइंड ललित झा गुरुवार की रात पकड़ा गया. दिल्ली पुलिस के सामने उसने खुद ही समर्पण किया है. दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. लेकिन अभी तक उसने पुलिस से कोई भी महत्वपूर्ण सूचना शेयर नहीं की है. बिहार का रहने वाला ललित झा फिलहाल कोलकाता में शिक्षक के तौर पर काम करता था. कुछ दिनों से वह एक एनजीओ के लिए भी काम किया करता था. ललित झा को लेकर दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस से भी संपर्क साधा है. इधर, बिहार पुलिस भी उससे जुड़ी सूचना एकत्रित करना शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ललित झा के संबंध में कोई खास सूचना नहीं मिली है. लेकिन कहा जा रहा है कि वह बचपन से ही स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह से प्रेरित था. हाल के दिनों में वो एक एनजीओ से जुड़ा था.

Also Read: Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस कैसे पहुंची मास्टर माइंड ललित झा तक? जानें यहां
फरारी के दौरान किस किस से किया संपर्क

बिहार पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि संसद सुरक्षा में सेंध लगाने के बाद ललित झा बिहार में क्या किसी से बात किया है. हम लोग सबसे पहले यह पता लगाने में लगे हैं. अभी तक जो सूचना मिली है उसके अनुसार उसका बिहार कनेक्शन का बहुत कुछ ठोस जानकारी नहीं मिली है. फिर भी हम लोग उसके कनेक्शन को तलाश रहे हैं. उसके संबंध में विस्तार से जानकारी एकत्रित कर रहे हैं. बताते चलें कि दिल्ली पुलिस ने ललित को संसद सुरक्षा में सेंध का मुख्य साजिशकर्ता बता रही है.

क्या है मामला?

13 दिसंबर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सागर और मनोरंजन ने लोकसभा के अंदर बवाल किया था. इसके बाद उन लोगों ने सदन के अंदर कलर स्मोक स्प्रे किया था. इधर लोकसभा का पास नहीं मिलने पर नीलम देवी और अमोल शिंदे संसद भवन के पास विरोध प्रदर्शन किया था और लाल और पीले रंग के धुएं को भी स्प्रे किया था. सूत्रों का कहना है कि ललित झा ने संसद सुरक्षा में सेंध का पूरा वीडियो बनाकर एक एनजीओ के साथ शेयर किया है. ललित झा की गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस ऐसी ही कई महत्वपूर्ण सूचना एकत्रित करने में लगी है. बताते चलें कि ललित झा को पुलिस संसद सुरक्षा में सेंध का मास्टरमाइंड मानकर अपना अनुसंधान कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें