बिहार सरकार की समाज कल्याण विभाग की पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह (Parveen Amanullah Death ) का इलाज के दौरान रविवार को नयी दिल्ली में निधन को हो गया. वे जदयू की विधायक और नीतीश सरकार में मंत्री थीं. बाद में उन्होंने जदयू की सदस्यता, विधायक सहित मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था. वे पूर्व राजनयिक और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के सदस्य सैयद शाहबुद्दीन की पुत्री और वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अफजल अमानुल्लाह की पत्नी थीं. परवीन अमानुल्लाह के पति अफजल अमानुल्लाह बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे. बिहार में वे गृह सचिव के पद पर भी काम चुके हैं. रिटायरमेंट के बाद पूरा परिवार दिल्ली में ही रह रहा था.
परवीन अमानुल्लाह के परिजनों का कहना है कि परवीन अमानुल्लाह की मिट्टी मंजिल दिल्ली में ही होगी. परवीन अमानुल्लाह का जन्म वर्ष 1958 में हुआ था. परवीन अमानुल्लाह ने अपनी सार्वजनिक जीवन का आरंभ सूचना के अधिकार के तहत एक एक्टिविस्ट के रूप में शुरू की थी. वर्ष 2010 में उन्होंने बेगूसराय के साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र से जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ा और राजद के श्रीनारायण यादव को पराजित कर विधायक बनी. फिर वे नीतीश सरकार में मंत्री भी बनी. लगभग चार वर्षों तक वह मंत्री रहीं. वर्ष 2014 में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. परवीन अमानुल्लाह ने कार्य में संतोष के अभाव को कारण बताकर अपना इस्तीफा दिया था. इसके दो वर्षों बाद वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गयीं. पटना साहिब से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा, लेकिन वे चुनाव हार गयीं. उनके पिता सैयद शहाबुद्दीन किशनगंज से एमपी थे.