17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘रामविलास जी कहते थे-‘सड़क पर वही मरता है जो..’ चिराग पासवान पर जमकर बरसे चाचा पारस, पूछे- किस गठबंधन में हो..

Bihar Politics: बिहार में फिर एकबार चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच बयानबाजी शुरू हो गयी है. पशुपति पारस ने चिराग पासवान पर जमकर हमले किए. चिराग पासवान से सवाल किए कि वो तय करे कि किस गठबंधन में हैं.

Chirag Paswan News: लोजपा के संस्थापक दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और भाई पशुपति पारस (Pashupati Paras )फिर एकबार एक दूजे पर हमलावर हो गये हैं. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने फिर से चिराग पासवान पर हमला बोला है. अपने बड़े भाई रामविलास पासवान की कही एक बात को याद दिलाते हुए चिराग पर सवाल खड़े किए हैं. पशुपति पारस ने पूछा है कि पहले उन्हें तय करना चाहिए कि वो किस गठबंधन में है. वो एनडीए के साथ हैं या राजद के महागठबंधन में, ये तय कर लें.

पशुपति पारस क्या बोले..

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, पशुपति पारस ने एक तस्वीर को लेकर कहा कि उसमें उनके बड़े भाई को दर्शाया गया है जिनका नाम राम है. रामविलास पासवान उन्हें तिलक कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि राम के ही रास्ते पर भरत निकले हैं. वहीं चिराग पासवान पर पारस जमकर बरसे. पटना के घोसवरी प्रखंड के चाराडीह में आयोजित बाबा चौहरमल राष्ट्रीय महोत्सव में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के विरोध पर उन्होंने सवाल खड़े किए. चिराग पासवान पर ही इशारे ही इशारे में उन्होंने हमला बोला.


Also Read: ‘धक्का दे दिया..’तेज प्रताप यादव के आगे घुटने पर बैठे होटल मैनेजर का चौंकाने वाला दावा, वायरल वीडियो पर बोले..
किस गठबंधन में हैं चिराग- बोले पारस

चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए पशुपति पारस ने कहा कि उनसे पूछिए कि वो किस गठबंधन में हैं. वो एनडीए के साथ हैं या राजद गठबंधन के साथ , पहले ये तय करे. वो नीतीश कुमार का विरोध करते हैं और वहां उनके पांव छूते हैं. तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में जाते हैं. बोले कि रामविलास पासवान कहते थे कि बीच सड़क पर वही मरता है जो तय नहीं कर सकता है कि किधर जाना है.

बाबा चौहरमल महोत्सव को लेकर बोले..

पशुपति पारस ने कहा कि बाबा चौहरमल में पासवानों की आस्था रहती है और भीड़ खुद जुटती है. हमारे नेता रामविलास पासवान जब आते थे तो और अधिक भीड़ उमड़ती थी. चिराग के कारण लोग कम आने लगे.

पहले भी बरसे थे पारस

बता दें कि चिराग पासवान के ऊपर इससे पहले भी पशपति पारस भड़के थे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ये तक कह दिया था कि चिराग उनका भतीजा नहीं है. वो खुद कहता है कि मेरा खून अलग है और उसका अलग तो फिर वो भतीजा कैसे हो गया. बता दें कि पशुपति पारस एनडीए गठबंधन में हैं और चिराग पासवान भी भाजपा के समर्थन में प्रचार कर चुके हैं. चिराग पासवान आगामी चुनावों को लेकर अभी कुछ तय नहीं किए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें