‘मेरा पूर्व पदभार संभालने पर बड़े बेटे…’ चाचा पशुपति पारस ने चिराग पासवान को दी बधाई

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान इन दिनों देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं. वहीं उनके चाचा पशुपति पारस ने भी चिराग के पदभार ग्रहण करने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

By Anand Shekhar | June 11, 2024 8:04 PM

लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया. इस पर रालोजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री चाचा पशुपति पारस ने चिराग पासवान को बधाई दी. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि चिराग अपने कार्यकाल में बिहार की जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. पारस ने सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट किया.

पशुपति पारस ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

पशुपति पारस ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि केंद्रीय मंत्री के रूप में मेरा पूर्व पदभार संभालने पर बड़े बेटे चिराग पासवान को ह्रदयतल से बधाई और अनंत शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि देश के विकास हेतु हमारे कार्यकाल में विभाग में जो रुपरेखा बनाई गई थी उसे आप मोदी 3.0 में माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और आगे ले जाने का काम करेंगे.

Niftem प्रशिक्षण केंद्र के सुचारु संचालन की जताई उम्मीद

पशुपति पारस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा किसानों और रोजगार के अवसर बढ़ाने की ओर रही है. पशुपति पारस ने अपने पोस्ट के माध्यम से चिराग पासवान का ध्यान हाजीपुर के रामाशीष चौक पर 11 अप्रैल 2023 को स्थापित Niftem प्रशिक्षण केंद्र की ओर कराया.

उन्होंने कहा कि Niftem प्रशिक्षण केंद्र के पुनः सुचारू रूप से शुरू होने के बाद क्षेत्रवासियों के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं और उद्यमियों में नया जोश आयेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. हमें आशा है कि आप क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों के मायूसी और हितों को ध्यान में रखते हुए इस समस्या का त्वरित समाधान करेंगे.

पदभार ग्रहण के बाद क्या बोल चिराग

वहीं इससे पहले चिराग पासवान ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि आने वाले समय खाद्य प्रसंस्करण का है. लेकिन इस सेक्टर को अभी तक देश में पूरी तरह से एक्सप्लोर नहीं किया गया है. दुनिया भर में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का यदि आर्थिक इंवॉल्वमेंट देखेंगे, उसकी तुलना में भारत में लगभग 2 से 3% भी इंवॉल्वमेंट नहीं है. इस सेक्टर में बहुत ज्यादा काम करने का स्कोप है. यह एक ऐसा मंत्रालय है, जो सीधे किसानों को मदद पहुंचाने और उनकी आय को बढ़ाने की दिशा में काम करेगा. केंद्र सरकार भी किसानों की आमदनी बढ़ाने के लक्ष्य की दिशा में काम भी कर रही है.

Also Read: बिहार के शिक्षकों के लिए नया फरमान, इस दिन तक कर लें ट्रेनिंग, नहीं तो रुकेगी वेतन वृद्धि

Next Article

Exit mobile version