Bihar News: देश में केंद्रीय कैबिनेट विस्तार को लेकर लग रही अटकलें और तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि आज शाम छह बजे राष्ट्रपति भवन में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. विस्तार से पहले नए मंत्रियों से पीएम मोदी अपने सरकारी आवास पर मिल रहे हैं. वहीं लोजपा नेता पशुपति पारस पीएम से मिलने 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाजीपुर से लोजपा सांसद पशुपति पारस अब से कुछ देर पहले 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे हैं. पीएम मोदी (Pm Modi) यहां संभावित मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. पीएम के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं. इधर, पशुपति पारस के पीएम आवास पहुंचने पर दिल्ली से लेकर पटना तक हलचल तेज हो गई है.
लोजपा कोटे से मंत्री बनेंगे पारस- बताया जा रहा है कि पशुपति पारस लोक जनशक्ति पार्टी कोटे से मोदी कैबिनेट विस्तार (Modi Cabinet Vistar) में शामिल होंगे. इससे पहले लोजपा के संस्थापक राम विलास पासवान मोदी कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. पासवान के पास खाद्य सुरक्षा मंत्रालय का जिम्मा था. हालांकि पशुपति पारस को कौन सा मंत्रालय मिलता है, यह देखने वाली बात होगी.
चिराग ने लिखा था पीएम मोदी को पत्र- बताते चलें कि लोजपा सांसद चिराग पासवान ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था. चिराग ने अपने पत्र में लिखा कि लोजपा कोटे है किसी को भी मंत्री ने बनाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पशुपति पारस मंत्री बनाए जाते हैं तो, कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी.
Posted By : Avinish Kumar Mishra