Loading election data...

बिहार: चाचा भतीजा आमने-सामने, पारस व चिराग दोनों का दावा, मैं ही हाजीपुर से लड़ूंगा लोस चुनाव

बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले लोकसभा में हाजीपुर सीट को लेकर एक बार फिर से चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एक दूसरे के आमने सामने हैं. दोनों ने हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का दावा पेश कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2023 6:58 AM
an image

रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने अपने भतीजे और लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) को लेकर कहा कि वे एनडीए में नहीं हैं. वहीं, जहां तक हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात है, तो मैं हाजीपुर से लड़ूंगा और किसी को भी हराने में सक्षम हूं. चिराग दो नाव की सवारी कर रहे हैं . वे लगातार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के संपर्क हैं. श्री पारस, बुधवार को लोजपा एवं दलित सेना के संस्थापक स्व रामविलास पासवान की 77वीं जयंती के पर आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से रूबरू थे. उन्होंने बिहार सरकार से पटना में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित और उनके जयंती पर राजकीय अवकाश की घोषणा करने की मांग की है.

मैं किसी से नहीं डरता : चिराग पासवान

लोजपा के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान की 77वीं जयंती मंगलवार को सर्किट हाउस के समीप बाबा चौहरमल नगर में श्रद्धा के साथ मनायी गयी. उनकी आदमकद प्रतिमा पर उनके पुत्र चिराग पासवान, पत्नी रीना पासवान, बेटी के अलावा पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की . श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि उनके पिता चाहते थे कि वे हाजीपुर से चुनाव लड़ें. हाजीपुर उनके पिता के लिए सब कुछ रहा. इसलिए हाजीपुर को छोड़ ही नहीं सकता. चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. चिराग रामविलास का बेटा है वो किसी से डरेगा नहीं.

Also Read: Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कुमार ने बैठक में 7 प्रस्तावों पर लगायी मुहर, अब इन पदों पर नहीं होगी बहाली
रामविलास पासवान की 77 वीं जयंती का हुआ आयोजन

लोजपा के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान की 77वीं जयंती का आयोजन हाजीपुर सहित पूरे राज्य में किया गया. ये आयोजन लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान और रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के द्वारा पूरे उत्साह से आयोजित किया गया.

Exit mobile version