पशुपति पारस ने खुद को रामविलास पासवान का बताया राजनीतिक उत्तराधिकारी, देखें वीडियो…
प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में केंद्र सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति पारस शामिल हुए. कार्यक्रम में उन्होंने राज्य में खाद्य प्रसंस्करण में रोजगार और व्यापार की संभावनाओं पर बात की. साथ ही, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर अपनी बात रखी.
प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में केंद्र सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति पारस शामिल हुए. कार्यक्रम में उन्होंने राज्य में खाद्य प्रसंस्करण में रोजगार और व्यापार की संभावनाओं पर बात की. साथ ही, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर अपनी बात रखी. कार्यक्रम में पशुपति पारस ने कहा कि चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान की संपत्ति का वारिस हो सकता है, पर राजनीतिक वारिस तो मैं हूं. उन्होंने इसके कारण भी गिनाये. उन्होंने कहा कि 1977 में रामविलास पासवान जब हाजीपुर से सांसद बने, तो उन्होंने अपनी अलौली विधानसभा की सीट मुझे सौंप दी. जब वह 2019 में राज्यसभा का सदस्य बने, तो हाजीपुर की सीट मुझे दी. संयोग यह रहा कि जब उनके बाद केंद्र में मंत्री बनने की बात आयी, तो मुझे ही इसका अवसर मिला. देखें वीडियो…