Loading election data...

चाचा-भतीजा में शह और मात का खेल शुरू, चिराग के आशीर्वाद यात्रा से पहले पशुपति पारस ने दी नसीहत

Pashupati Paras Uncle Advice Chirag Paswan Aashirwad Yatra : लोक जनशक्ति पार्टी में अपने गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस शुक्रवार को पटना पहुंच. पटना एयरपोर्ट उनके समर्थकों ने उनका भरपूर स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाद पार्टी कार्यालय में पहुंच कर अपने गुट के नेताओं के साथ बैठक की और पांच जुलाई को लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती मनाने को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2021 7:15 PM

लोक जनशक्ति पार्टी में अपने गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस शुक्रवार को पटना पहुंच. पटना एयरपोर्ट उनके समर्थकों ने उनका भरपूर स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाद पार्टी कार्यालय में पहुंच कर अपने गुट के नेताओं के साथ बैठक की और पांच जुलाई को लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती मनाने को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.

बैठक में उन्होंने अपने समर्थकों से जयंती को ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व बनाने के निर्देश दिये. चिराग के आशीर्वाद यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि चिराग आशीर्वाद यात्रा के बदले श्रद्धांजलि यात्रा करते हो ज्यादा बेहतर होता. वो अपने संसदीय क्षेत्र जमुई से यात्रा निकालें, हाजीपुर से नहीं. पारस ने आगे कहा कि उनके निर्णय से लोजपा को नुकसान हुआ है. पारस के साथ श्रवण अग्रवाल, अंबिका प्रसाद बिनू, ललन चंद्रवंशी, महताब आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

इधर, लोजपा का पारस गुट पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पांच जुलाई को स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती मनायेगा. प्रदेश प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समारोह में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के अलावा राष्ट्रीय व राज्य स्तर के नेता शामिल होंगे. इस दिन पार्टी कार्यालय में रामविलास पासवान की याद में गरीबों को भोजन कराने की व्यवस्था की गयी है.

Also Read: लोजपा में रामविलास पासवान के नाम पर अधिकार की लड़ाई तेज, चिराग के बाद अब पशुपति पारस ने भी पूर्व मंत्री के लिए मांगा भारत रत्न

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version