पटना. अस्पताल में सुरक्षा व सफाई व्यवस्था को देखते हुए आने वाले दिनों में मरीजों से मिलने के लिए पास सिस्टम लागू किया जायेगा. यह नियम उन मरीज के परिजनों व रिश्तेदारों पर लागू होगा, जो भर्ती मरीज या ऑपरेशन के बाद हालचाल पूछने को जाते हैं.
वर्तमान में भर्ती मरीज के साथ एक अटेंडेंट के लिए पास सिस्टम लागू किया गया है. इसके अलावा परिजनों के मिलने के लिए समय-सारणी भी बनायी जायेगी. यह नियम पीएमसीएच अधीक्षक की ओर से सुरक्षा एजेंसी को भेज दिया गया है.
पिछले महीने रोगी कल्याण समिति की बैठक में पानी, सुरक्षा और साफ-सफाई को लेकर सवाल उठाये गये थे. इसको लेकर प्रबंधन ने बताया कि मरीज के परिजनों की भीड़ रहती है. इसमें कई लोग गंदगी भी फैलाते हैं.
इसे लेकर बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि अब अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने आने वालों के लिए पास सिस्टम लागू किया जायेगा. मिलने के लिए भी एक समय सीमा तय की जायेगी. भर्ती मरीज के साथ एक अटेंडेंट ही रहेगा.
Posted by Ashish Jha