लूटपाट के दौरान यात्री की चाकू गोद कर हत्या, गरीब नवाज एक्सप्रेस से देर रात उतरा था युवक
Katihar : मुरादाबाद से आजमनगर जाने के लिए कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंचे रेलयात्री की हत्या ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल निशान खड़े कर दिया है.
मुरादाबाद से आजमनगर जाने के लिए कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंचे रेलयात्री की हत्या ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल निशान खड़े कर दिया है. आजमनगर निवासी 28 वर्षीय अनिल कुमार सिंह ट्रेन नंबर 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन से मुरादाबाद स्टेशन से कटिहार स्टेशन पहुंचे थे.
लूटपाट का विरोध करने पर की हत्या
कटिहार स्टेशन पर मध्य रात्रि 12 बजे ट्रेन से उतरने के बाद वह सुबह होने का इंतजार करने लगे. मध्य रात में अचानक उन्हें शौच लग गया इस पर वह संतोषी चौक की तरफ रास्ते में पड़ने वाली झाड़ियों में चले गये. उसी समय संतोषी मंदिर की तरफ से कुछ अपराधियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर उक्त यात्री को पकड़ लिया और उसके साथ लूटपाट करने लगे. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
हत्या के बाद बदमाशों ने मोबाइल, नकद व अन्य सामान लूट कर फरार हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिये जाने पर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रेल पुलिस ने अन्य सहयोगी यात्री कोमल कुमार शर्मा के शिकायत पर रेल थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 309(6)3-5 के तहत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध रेल थाना में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें : Bihar Weather : दीपावली तक सामान्य रहेगा मौसम, लेकिन 48 घंटे तक रहेगा बादलों का डेरा