Loading election data...

गर्मी का कहर: बस, ऑटो व ई रिक्शा में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक नहीं मिलते यात्री, एसी की बिक्री ने तोड़ा रिकार्ड

बिहार में गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है. शनिवार को राजधानी पटना का तापमान करीब 44 डिग्री के पास पहुंच गया. दिन में जलाने वाली धूप के कारण सड़के सुनसान दिखी. बस, ऑटो और ई रिक्शा में यात्रियों की संख्या करीब 50 प्रतिशत तक घट गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2023 4:15 PM

बिहार में गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है. शनिवार को राजधानी पटना का तापमान करीब 44 डिग्री के पास पहुंच गया. दिन में जलाने वाली धूप के कारण सड़के सुनसान दिखी. बस, ऑटो और ई रिक्शा में यात्रियों की संख्या करीब 50 प्रतिशत तक घट गयी है. आलम यह है कि सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कम ही लोग अपने घरों से बाहर निकले. सिटी बस के राजस्व में गिरावट दर्ज की गयी है. हालांकि, शाम 4 बजे के बाद ही यात्री मिलते है. एक बस मालिक को प्रतिदिन पूरा खर्च काटकर 4 हजार की इनकम थी, जो घटकर 2 हजार पर आ गयी है.

अंतर जिला बसों का परिचालन भी प्रभावित

जिला मोटर फेडरेशन के प्रवक्ता कामेश्वर महतो ने बताया कि सुबह 9 बजे से पहले जो यात्री मिले उसके बाद शाम 4 बजे के बाद ही मिलते है. कई बस मालिक दोपहर में यात्री नहीं मिलने के कारण अपना ट्रिप भी पूरा नहीं करते है. स्थिति तो यह है कभी कभी आधा से एक दर्जन बसों के यात्री एक बस में भेजना पड़ता है. गर्मी के कारण गाड़ी मालिक को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. दिन में दूसरे जिलों में जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा कम हो गयी है. ऐसे में कई बसों का परिचालन ऑपरेटर कैंसिल कर रहे हैं.

Also Read: Bihar Weather: तपती गर्मी-लू के बीच इन जिलों में बारिश के आसार, जानिए बिहार में कब आएगा मानसून?
एसी की बिक्री ने तोड़ा तीन साल का रिकॉर्ड

बाजार में एसी की बिक्री सबसे अधिक हो रही है. दुकानदारों की माने तो इस बार पिछले तीन सालों का रिकॉर्ड टूटा है. सात दिनों में जितनी एसी की बिक्री हुई है, वह अब तक के गर्मी सीजन में नहीं हुई थी. एसी की बिक्री में तेजी के कारण दुकानदारों के आकलन भी फेल हो गये, कई कंपनियों के एसी के मॉडल आउट के स्टॉक नहीं है. इसके अलावा कूलर की बिक्री में भी तेजी है. दुकानदारों की मानें तो जून का पूरे महीने में एसी और कूलर का सीजन होता है. अब तक इन दोनों उत्पादों की बिक्री से इलेक्ट्रॉनिक बाजार बूम पर है. इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के विक्रेता प्रमोद जाजोदिया ने कहा कि एसी की बिक्री चरम पर है. किसी दुकानदार को यह उम्मीद नहीं थी कि इतनी बिक्री होगी. भीषण गर्मी ने लोगों को एसी खरीदने पर मजबूर किया है. जिन लोगों ने एसी खरीदने का पहले से प्लान नहीं किया था, उन लोगों ने भी एसी की खरीदारी की है.

Next Article

Exit mobile version