पटना. हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस (18624) में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा उनके हाल पर है. इस ट्रेन की सामान्य बोगी तो दूर, वातानुकूलित बोगी में भी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं. लोगों के लिए इस ट्रेन में अवैध रूप से यात्रा करना तो सामान्य बात हो गयी है. 18 मार्च को हटिया से पटना के बीच इस ट्रेन की ए 2 बोगी में न केवल चोरी की घटना हुई, बल्कि शराब के नशे में दो अवैध यात्री हंगामा भी करते नजर आये.
कोच संख्या ए 2 में यात्री का मोबाइल हो गया चोरी
ट्रेन के कोच संख्या ए 2 में पटना जाने वाले एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया. घटना पारसनाथ से हजारीबाग रोड स्टेशन के बीच की है. जब सहयात्रियों ने मोबाइल की खोजबीन शुरू की तो देखा गया कि बोगी का दरवाजा खुला था और कोच अटेंडेंट का भी कोई अता-पता नहीं था. इसके बाद एक पत्रकार के माध्यम से कोडरमा और गया जीआरपी तक इस घटना की सूचना भेजी गयी.
दो व्यक्ति शराब पीकर कर रहे थे हंगामा
इसी दौरान कोच संख्या ए 2 के बर्थ संख्या 41 और 42 पर सो रहे यात्रियों ने हंगामा शुरू किया. ये दोनों बर्थ पहले से खाली था. कोडरमा स्टेशन पर जीआरपी के दो जवान कोच में पहुंचे. जल्दबाजी में उनका बयान लिया जिनका मोबाइल चोरी हो गया था, और वहां से चलते बने. उन्हें जानकारी दी गयी कि दो व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं, पर वो चुपचाप उतर गये.
ट्रेन में कोई स्कॉर्ट पार्टी नहीं थी
गया स्टेशन पर जीआरपी पहुंची ही नहीं. सबसे खास बात यह कि इस ट्रेन में कोई स्कॉर्ट पार्टी नहीं थी. मालूम हो कि कुछ दिन पहले भी एसी 2 में एक महिला का पर्स चोरी हो गया था, जिसमें गहने और रुपये थे.