Bihar News: बीएसएफ जवान का मोबाइल छिनकर भाग रहे शातिर को यात्रियों ने दबोचा, जमकर की पिटाई
Bihar News: पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल छीनकर भागने की बात स्वीकार कर ली है. जीआरपी ने बताया कि आरोपी काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी मो.शमीम उर्फ बेतिया है. पूर्व में भी वह कई बार नशा खिलाकर ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट व छिनतई कर चुका है.
मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जा रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में सवार बीएसएफ के जवान से चकिया और मोतिहारी के बीच मोबाइल छीनकर ट्रेन से कूदकर भागने की कोशिश कर रहे शातिर को यात्रियों ने धर-दबोचा. ट्रेन में ही उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. इसबीच वह चलती ट्रेन से मोबाइल बाहर फेंक दिया. इसके बाद उसे मोतिहारी बापूधाम स्टेशन पर उतारा गया. जहां मोतिहारी आरपीएफ को सौंप दिया गया. फिर वहां से कागजी कार्रवाई के बाद उसे जीआरपी मुजफ्फरपुर भेज दिया गया.
पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल छीनने की बात स्वीकारी
पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल छीनकर भागने की बात स्वीकार कर ली है. जीआरपी ने बताया कि आरोपी काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी मो.शमीम उर्फ बेतिया है. पूर्व में भी वह कई बार नशा खिलाकर ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट व छिनतई कर चुका है. इस मामले में वे जेल भी जा चुका है. कुछ दिन पूर्व ही वह जेल से जमानत पर छूटकर आया था. जिसके बाद फिर से मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देने लगा.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
इसी दौरान वह पकड़ा गया. मामले में जीआरपी थाने के दारोगा भवेश कुमार दिनकर ने बताया कि एक बीएसएफ के जवान से आरोपी ने सप्तक्रांति एक्सप्रेस में मोबाइल छीन लिया था. जवान मुजफ्फरपुर से बेतिया जा रहा था. उसे दबोचने के बाद मोतिहारी आरपीएफ के हवाले किया. जहां से उसे मुजफ्फरपुर जीआरपी को सौंप दिया गया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Also Read: मोतिहारी में कंटेनर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, आग लगने से धू-धूकर जल उठा कंटेनर, चालक व खलासी की मौत
दिघरा से नशे की हालत में दो लुटेरे गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर सदर पुलिस ने एनएच 28 पर दिघरा स्थित मंदिर के समीप छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ दो लुटेरों को शराब की नशे में गिरफ्तार किया. दोनों किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. बताया जाता है कि सूचना मिली कि दो युवक दिघरा में चोरी की बाइक लेकर दिघरा में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में है. दारोगा रंजीत कुमार जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर दोनों वहां से भागने लगे. लेकिन उन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया. बाइक भी बरामद की गई. दोनों के मुंह से शराब पीने की गंध आ रही थी.