Gwalior-Barauni Express: बिहार में रविवार को गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में एक यात्री की तबीयत बिगड़ने से रेल प्रशासन हरकत में आ गया. यह घटना हाजीपुर स्टेशन से आगे की है। यात्री ग्वालियर से समस्तीपुर की यात्रा कर रहा था. अचानक सांस लेने में तकलीफ महसूस करने लगा. यात्री की पहचान संतोष राम है जो समस्तीपुर जिला के फतेहपुर थाना रोसड़ा का रहने वाला है.
इस घटना की सूचना रेलमदद पर दी
यात्रियों की मदद के लिए रेलमदद पर तुरंत सूचना दी गई जिसके बाद ट्रेन सुबह 10:22 बजे हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर पहुंची. RPF के प्रधान आरक्षी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने यात्री को अटेंड किया और स्टेशन अधीक्षक की सहायता से रेलवे डॉक्टर शालीग्राम चौधरी को बुलाया गया। डॉक्टर ने मौके पर पहुंचकर संतोष राम का प्राथमिक उपचार किया और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया।
ये भी पढ़ें: इस जिले में सरकारी अनाज की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा, 6 ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार
मरीज को SKMCH में भर्ती कराया गया
अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ एंबुलेंस द्वारा उसे पहुंचाया गया लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे SKMCH (श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) मुजफ्फरपुर भेजा गया। RPF के मोहन प्रसाद उसे SKMCH ले गए जहां अब उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना यात्री के परिजनों को भी दे दी गई है ।