24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बिहार में बाढ़ के कारण दानापुर-साहिबगंज सहित पांच ट्रेनें आज रहेंगी रद्द

भारी बारिश के कारण पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के जमालपुर–साहिबगंज और जमालपुर–भागलपुर रेलखंड के मध्य रेल पुलों के निकट पानी का जलस्तर बढ़ने से ट्रेनों के चलने पर असर हुआ है. इससे दानापुर-साहिबगंज, बांका-राजेंद्र नगर टर्मिनल सहित पांच ट्रेनें बुधवार को नहीं चलेगी.

पटना. भारी बारिश के कारण पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के जमालपुर–साहिबगंज और जमालपुर–भागलपुर रेलखंड के मध्य रेल पुलों के निकट पानी का जलस्तर बढ़ने से ट्रेनों के चलने पर असर हुआ है. इससे दानापुर-साहिबगंज, बांका-राजेंद्र नगर टर्मिनल सहित पांच ट्रेनें बुधवार को नहीं चलेगी.

रद्द की गयी मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें

बुधवार को बांका से प्रस्थान करने वाली 03241 बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल,भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल,दानापुर से प्रस्थान करने वाली 03236 दानापुर-साहिबगंज, साहिबगंज से प्रस्थान करने वाली 03235 साहिबगंज-दानापुर व मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03409 मालदा टाउन-किउल स्पेशल नहीं चलेगी.

मंगलवार को 03242 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका स्पेशल, 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर, 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल, 03410 किउल-मालदा टाउन व जयनगर से प्रस्थान करने वाली 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल नहीं चली. बुधवार को 03487 जमालपुर-किउल पैसेंजर व किउल से प्रस्थान करने वाली 03488 किउल-जमालपुर पैसेंजर नहीं चलेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

बुधवार को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02254 भागलपुर-यशवंतपुर परिवर्तित मार्ग वाया दुमका-रामपुर हाट-वर्द्धमान, भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस वाया बांका-जसीडीह-झाझा-किऊल व मालदा टाउन से प्रस्थान करने वाली 03415 मालदा टाउन-पटना वाया कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी.

बुधवार को 03401 भागलपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन भागलपुर के बदले जमालपुर से दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी. मंगलवार को 05619 गया-कामाख्या, 03436 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन व 03414 दिल्ली-मालदा टाउन वाया बरौनी-कटिहार, 02336 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर वाया किऊल-झाझा-जसीडीह-बांका, 02368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर वाया किऊल-झाझा-जसीडीह–बांका के रास्ते चली.

इसी प्रकार 03023 हावड़ा-गया स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया खाना जं-आसनसोल-झाझा-किऊल, 03404 भागलपुर-रांची वाया दुमका-रामपुर हाट-साइंथिया जं.-आसनसोल-प्रधानखंटा, 03403 रांची–भागलपुर वाया प्रधानखंटा-आसनसोल-साइंथिया जं.-रामपुर हाट-दुमका, 03483 मालदा टाउन-दिल्ली, 05648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस व 05955 कामाख्या-दिल्ली वाया कटिहार-बरौनी, व 09147 सूरत-भागलपुर वाया किऊल-जसीडीह-बांका के रास्ते चली.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें