Loading election data...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बड़हिया स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों का रूट बदला, इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ बदलाव

अपरिहार्य तकनीकी कारणों को लेकर रविवार को दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन से गुजरने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया. इसकी जानकारी पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2021 8:41 AM

पटना . अपरिहार्य तकनीकी कारणों को लेकर रविवार को दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन से गुजरने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया. इसकी जानकारी पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने दी.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

24 जुलाई को सूरत से खुलने वाली 09147 सूरत-भागलपुर बदले मार्ग दिनकर ग्राम सिमरिया-बरौनी बाइपास-मुंगेर-भागलपुर, 03430 आनंद विहार टर्मिनस-मालदा टाउन ट्रेन मोकामा-दिनकर ग्राम सिमरिया-बरौनी बाइपास-कटिहार-मालदा टाउन, 05956 दिल्ली-कामाख्या मोकामा-दिनकर ग्राम सिमरिया-बरौनी बाइपास-कटिहार के रास्ते चलायी गयी.

03414 दिल्ली-मालदा टाउन ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-किउल, 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-प्रधानखंटा के रास्ते चलायी गयी. रविवार को 02317 कोलकाता-अमृसर 02367 भागलपुर-आनंद विहार, 02369 हावड़ा-हरिद्वार बदले मार्ग किउल-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी गयी.

02328 देहरादून-हावड़ा बदले मार्ग पटना-गया-प्रधानखंटा, 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-प्रधानखंटा, 02305 हावड़ा-नयी दिल्ली स्पेशल प्रधानखंटा-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., 03186 जयनगर-कोलकाता स्पेशल बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते चली.

05028 गोरखपुर-हटिया स्पेशल बरौनी-पटना-गया-गोमो-राजाबेड़ा, 03022 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन , 05048 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन, 03106 बलिया-सियालदह स्पेशल, बरौनी-मुंगेर-भागलपुर, 08182 छपरा-टाटा स्पेशल बरौनी-पटना-गया-गोमो व 05234 दरभंगा-कोलकाता स्पेशल बदले मार्ग बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते चली.

आंशिक समापन

पटना से खुलने वाली 03266 पटना-जसीडीह स्पेशल का आंशिक समापन रामपुर डुमरा में किया गया. 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल दानापुर मंडल में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version