पटना एयरपोर्ट पर घटे 35 प्रतिशत यात्री, किराये में कमी के बाद भी 15 जोड़ी तक फ्लाइटें हो रहीं कैंसिंल
पटना एयरपोर्ट से आने जाने वाले हवाई यात्री 25-35% घट गये हैं. गर्मी की छुट्टी में यहां आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या 12 से 15 हजार के बीच रही थी, जो बीते आठ दिनों से घट कर आठ से 11 हजार पर आ चुकी है.
पटना. पटना एयरपोर्ट से आने जाने वाले हवाई यात्री 25-35% घट गये हैं. गर्मी की छुट्टी में यहां आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या 12 से 15 हजार के बीच रही थी, जो बीते आठ दिनों से घट कर आठ से 11 हजार पर आ चुकी है. विमान किराया भी 25 से 35% तक कम हो गया है. दिल्ली की यात्रा तिथि से एक दिन पहले का विमान किराया बीते माह सात से आठ हजार रुपये था, जो अब 5201 रुपये पर आ चुका है. मुंबई का विमान किराया आठ से नौ हजार के बजाय 6042 रुपये और कोलकाता का छह से सात हजार रुपये के बजाय 5517 रुपये हो गया है.
10 से 32 फीसदी तक कम उड़ रहीं फ्लाइटें
यात्रियों की संख्या में कमी आने का असर पटना से ऑपरेट होने वाली फ्लाइटों की संख्या पर भी दिख रहा है. पटना से हर दिन ऑपरेट होने वाली शेडयूल्ड फ्लाइटों की संख्या 48 जोड़ी है, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण एक ही जगह जाने वाली दो फ्लाइटों को आपस में मर्ज कर दिया जा रहा है. इसके कारण बीते नौ दिनों में 33 से 43 जोड़ी के बीच ही फ्लाइटों का परिचालन हुआ है और पांच से 15 जोड़ी तक फ्लाइटें कैंसिंल रही हैं. चूंकि इनको रद्द करने की सूचना पहले ही यात्रियों को दे दी जा रही है. लिहाजा उनके द्वारा आक्रोश प्रदर्शित नहीं किया जा रहा हैं.
पटना आने-जाने वाले विमान यात्री
तिथि फ्लाइट आने वाले जाने वाले
-
16 जून 34 4063 5358
-
15 जून 38 3821 5564
-
14 जून 33 3621 4374
-
13 जून 35 3977 5004
-
12 जून 33 3844 4142
-
11 जून 33 4279 4223
-
10 जून 40 5253 5910
-
09 जून 40 6405 5377
-
08 जून 43 6585 4659
गर्मी छुट्टी और लग्न खत्म होने का असर
विमान यात्रियों की संख्या में कमी आने की वजह गर्मी की छुट्टियों के खत्म होने के साथ-साथ लग्न का खत्म होना भी है. इसकी वजह से शादी-विवाह में शरीक होने के लिए लोगों को आने-जाने की जरूरत नहीं पड़ रही हैं.