Loading election data...

पटना जंक्शन पर जून से यात्रियों को मिलने लगेगी नई सुविधा, प्लेटफॉर्म नंबर 1 से दस तक जाना हो जाएगा आसान

यात्रियों की सुविधा के लिए पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर जहां लिफ्ट तैयार हो रहा है, वहीं दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर भी लगाये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2023 3:52 AM

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर यात्रियों की सहूलियत के लिए लिफ्ट को लगाने का जोर शोर से जारी है. जानकारी के मुताबिक, जून में इस लिफ्ट की शुरुआत हो जायेगी, जिसके जरिए प्लेटफॉर्म नंबर 10 से प्लेटफॉर्म नंबर एक तक जाना और आसान हो जायेगा. लिफ्ट लगाने के लिए मजदूरों को लगाया गया है. लिफ्ट के बाहरी हिस्से को तैयार कर लिया गया है और भीतरी हिस्से में लगने वाले गेट और शीशे को तैयार किया जा रहा है. फिलहाल पटना जंक्शन पर रेलवे के सिविल और इलेक्ट्रिकल दोनों डिपार्टमेंट की तरफ से सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच पर एस्केलेटर लगाने का काम भी जारी है.

एस्केलेटर शुरू होने में लगेगा वक्त

दरअसल पटना जंक्शन के चार और पांच प्लेटफॉर्म नंबर के बीच में एस्केलेटर लगाया जा रहा है. इसलिए प्लेटफॉर्म चार से नीचे आने सीढ़ी को बंद कर दिया गया है. दरअसल, प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच पर ट्रेनों की आवाजाही की वजह से भी एस्केलेटर के निर्माण में देरी हो रही है.

60 लाख की लागत से तैयार हो रहे हैं लिफ्ट और एस्केलेटर

यात्रियों की सुविधा के लिए पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर जहां लिफ्ट तैयार हो रहा है, वहीं दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर भी लगाये जा रहे हैं. पूर्व मध्य रेलवे में यात्री सुविधा बढ़ाने के हिसाब से ही पटना जंक्शन के साथ ही, पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर रेलवे जंक्शन, दानापुर जंक्शन सहित दूसरे रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने का काम चालू है. सिर्फ पटना जंक्शन से ही रोजाना 200 से अधिक गाड़ियां गुजरती हैं. वहीं 38 ट्रेनें यहां से खुलती है. अभी पटना जंक्शन के गेट नंबर एक पर दो एस्केलेटर लगाये गये हैं. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर भी एक एस्केलेटर लगाया गया है.

Also Read: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान: पटना में 41 प्रोसेसिंग यूनिट हुए तैयार, गांवों के कचरे का होगा निबटारा

Next Article

Exit mobile version